चीटियां एक ही लाइन में क्यों चलती हैं । why ants always walk in straight line ?

चीटियां एक ही लाइन में क्यों चलती हैं ?



पिछली post में हमने जाना था कि आखिरकार जुगनू क्यो चमकते है । और आज हम इस पोस्ट में जानेगे किे चीटियां  हमेशा एक ही लाइन में चलती हैं । किस वजह के कारण चींटिया एक ही लाइन में क्यो चलती हैं। या किस चीज़ के कारण चींटिया एक ही लाइन में चलती हैं। सभी सवालों का एक ही जवाब है फेरोमोन्स ( pheromones ) नामक रसायन जो कि चींटिया चलते समय छोड़ती हैं।

 ◆ कुत्ते हमारी गाड़ी के पीछे क्यों दौड़ते हैं । 

चींटिया
Image sources - sciencefocus.com

दरसल चींटियों की सूंघने की सकती बहुत ही तेज़ होती है जब चींटिया चलती है तो आगे चलने वाली चींटिया फेरोमोन्स (pheromones) नामक रसायन छोड़ती जाती है और पीछे जा रही चींटी इस रसायन को सुंघकर एक ही लाइन में चलती जाती हैं।

Interesting Facts About Ants - चिंटियों के बारे में कुछ रोचक तथ्य


1.अगर हम बात करे पृथ्वी पर चींटियों का अस्तित्व लगभग 13 करोड़ साल हैं , मतलब करीब 130 करोड़ साल से चिटिया पृथ्वी पर मौजूद हैं ।

2. हमे देखने में चींटियाँ भली ही छोटी दिखाई देती हैं , लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि   वे अपने शरीर के वजन का 50 गुना वजन लेकर चल सकती हैं ।

3.इस पृथ्वी पर दो ही प्राणी हैं , जो अपने भोजन का संचय करके रखते हैं , पहला मनुष्य और दूसरा चिंटी ।

4.चिंटीयो को कोई ऊँची इमारत या आसमान से फेकने पर कोई भी चोट नही आती क्योंकि  चिंटीयो के शरीर की बनावट और वजन के कारण ।

5.चींटियाँ (Ants) जुझारू प्रवृत्ति की होती हैं. यदि उनमें लड़ाई हो जाए, तो वे मरते दम तक हार नहीं मानती और लड़ती रहती हैं। 

6. मरने के बाद चीटियों के शरीर से एक ‘Oleic Acid’ नामक केमिकल निकलता है, जिससे अन्य चींटियाँ ये जान लेती हैं कि वह चींटी मर चुकी है ।




Post a Comment

0 Comments