पिछली पोस्ट में हमें जाना था कि जुगनू चमकते क्यों है ? इस पोस्ट हम जानेंगे कुत्ते गाड़ी के पीछे क्यों पड़ते हैं ? क्या वजह है कि कुत्ते आपकी गाड़ी का पीछा करते हैं ? क्या फायदा होता हैं कुत्ते को ?
Why do Dogs Chase the Cars ?
आप जब किसी नई जगह पर जाते हैं या नए इलाके में जाते हैं , तो आपने देखा होगा कि रास्ते में कुत्ते भोंकते हुए आपकी गाड़ी के पीछे भागते हैं और भोंकते हैं । क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश , कि कुत्ते आपकी गाड़ी के पीछे क्यों भागते हैं ? क्या वजह रहती गाड़ी के पीछे भागने की ?
आपको बता दे कि कुत्तों को आपसे या आपकी गाड़ी से कोई दुश्मनी नहीं है बल्कि यह कुत्तों की फितरत है , कुत्तो के गाड़ी के पर भौकने के पीछे विज्ञानिक कारण हैं ।
आपने देखा होगा कि कुत्तों की गंध ( smell ) पहचानने की अच्छी पकड़ होती है , यहि वजह है जिसके कारण police भी Dogs को investigation में इस्तेमाल करती हैं ।
आपने यह भी देखा होगा कि जब कुत्ते पेशाब ( toilet ) करते हैं , तो वह एक पैर उठाकर करते हैं वह भी किसी खम्बे , पेड़ या फिर किसी वाहन के टायरों पर करते हैं । तो यह गाड़ी जब दूसरे इलाकों में जाती हैं , तब उस इलाके के कुत्ते दूसरे इलाके के कुत्ते के पेशाब ( toilet ) की गंध ( smell ) को पहचान जाते हैं ।
कुत्तों को यह बर्दाश्त नहीं होता कि दूसरे इलाके के कुत्ते उसके इलाके में नहीं आए , इसलिए कुत्ते भौकने लगते हैं और गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते हैं ताकि उस कुत्ते को पहले से ही चेतावनी दे देते हैं , कि यह इलाका हमारा है यहां पर आना मतलब सीधे हम से लड़ना है ।
इसलिए कुत्ते जब भी किसी नई गाड़ी को अपने इलाके में देखते है तो उसके टायर पर टॉयलेट करके उसे अपनी संपत्ति घोषित कर देते है। ताकि जब भी ये गाड़ी आये तो उसे समझ आ जाये कि ये उसी के इलाके की गाड़ी है ।
◆ चीटियां एक ही लाइन में क्यों चलती है
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें और यदि किसी के पास कोई सुझाव हो तो comment कर जरूर बताएं ।

0 Comments