भारत में अलग अलग रंग की नंबर प्लेट क्यों होती हैं - Why there are different color number plates in India
◆ नए वाहन के नंबर प्लेट पर A/F क्यों लिखा होता है ?
◆ राष्ट्रीय राजमार्गों और विभिन्न सड़कों के किनारे पौधों और झाड़ियों को क्यों उगाया जाता है ?
वाहनों की नंबर प्लेट अलग-अलग रंग की क्यों होती हैं ? वाहन की नंबर प्लेट अलग-अलग रंग की होती हैं , जिससे यातायात पुलिस और आरटीओ को वाहन के बारे में समझने में आसानी हो । दूर से आता हुए वाहन का नंबर नजर नहीं आता परंतु रंग नजर आ जाता है।इसी के साथ यातायात पुलिस का अधिकारी मानसिक रूप से तैयार हो जाता है कि यह वाहन किस श्रेणी का है और इसके साथ क्या व्यवहार करना है। अब जानते हैं कि
भारत में कुल कितने रंग की नंबर प्लेट होतीं हैं ?
भारत में कुल 7 रंग की नंबर प्लेट होतीं हैं और हर रंग का अपना एक संकेत होता है।
◆ सफ़ेद रंग की नंबर प्लेट (White Colour Number Plate)
![]() |
| Image Source - Social media |
अगर नंबर प्लेट का रंग सफेद हो और काली स्याही से नंबर लिखा गया हो तो इसका मतलब है कि वह गाड़ी एक साधारण नागरिक ( Ordinary citizen ) की है । गाड़ी की प्लेट सफेद रंग की है तो नियम होता है कि उस वाहन का उपयोग वाणिज्य प्रयोजन ( Commercial Purpose ) के लिए नहीं किया जा सकता ।
◆ पीले रंग की नंबर प्लेट (Yellow Colour Number Plate)
हमने देखा हैं कि टैक्सी में पीली रंग की नंबर प्लेट लगी हुई रहती हैं । यह इसलिए क्योंकि कमर्शियल उपयोग होने वाले वाहनों की नंबर प्लेट पीली रंग की होती हैं और नंबर काले रंग से लिखे होते हैं । मतलब इस वाहन का प्रयोग सवारियों और माल भाडा ढोने के लिए किया जा सकता है । लेकिन इस वाहन के ड्राइवर के पास वाणिज्य ड्राइंविंग लाइसेंस ( Commercial Driving Licence ) होना अनिवार्य है ।
◆ काले रंग की नंबर प्लेट (Black Colour Number Plate)
![]() |
| Image source - Dainik Bhaskar |
पीले रंग गाड़ी की तरह ही काली रंग की प्लेट वाली गाड़िया भी कमर्शियल व्हीकल होती हैं , लेकिन ये किसी खास व्यक्ति, संस्थान या कंपनी के लिए काम करते हैं। इस प्रकार की गाड़ियां किसी भी बड़े होटल में खड़ी मिल जाएंगी। इन काले रंग की प्लेटो पर पीले रंग से नंबर लिखा होता हैं ।
◆ लाल कलर की नंबर प्लेट (Red color number plate)
![]() |
| Image Source - Quora |
भारत के राष्ट्रपति और विभिन्न राज्यों के राज्यपालों की गाड़ी की नंबर प्लेट लाल रंग की होती हैं । इस प्लेट में गोल्डन रंग से नंबर लिखे होते हैं और इन गाड़ियों में लाल रंग की नंबर प्लेट पर अशोक की लाट का चिन्ह बना हुआ होता है। । इस प्रकार के वाहनों में लाइसेंस संख्या को भारत के प्रतीक के द्वारा स्थानांंतरित कर दिया जाता है ।
लेकिन भारत के प्रधानमंत्री की गाड़ी पर सफेद रंग की नंबर प्लेट होती है ।
◆ नीली कलर की नंबर प्लेट ( Blue color number plate )
![]() |
| Image Source - jagran |
◆ हरे कलर की नंबर प्लेट ( Green colour number plate )
![]() |
| Image Source - carandbike.com |
भारत सरकार के सड़क मंत्रालय के द्वारा इलेक्ट्रिक परिवहन वाहनों के लिए नंबर प्लेट का रंग हरा निर्धारित कर दिया है , इसके साथ ही इलेक्ट्रिक निजी वाहनों ( Personal electric Vehicle ) की नंबर प्लेट हरे रंग की और नंबर सफ़ेद रंग से होगा ।
कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन (Commercial Electric Vehicles ) में पीले रंग का नंबर और हरे रंग की नंबर प्लेट होगी ।
◆ तीर वाली नंबर प्लेट ( Arrow Number Plate )
![]() |
| Image Source - DefenceXP |
सैन्य वाहनों ( Military vehicle's ) के लिए अलग तरह की नंबरिंग प्रणाली का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे वाहनों के नंबर को रक्षा मंत्रालय द्वारा आवंटित किया जाता है। ऐसी गाड़ियों की नंबर प्लेट में नंबर के पहले या तीसरे अंक के स्थान पर ऊपरी ओर इशारा करते तीर का निशान होता है, जिसे ब्रॉड एरो कहा जाता है। तीर के बाद के पहले दो अंक उस वर्ष को दिखाते हैं जिसमें सेना ने उस वाहन को खरीदा था। यह नम्बर 11 अंकों का होता है ।







0 Comments