Jeans Small Pockets Facts : जीन्स आज के टाइम पर हर किसी के आलमारी का हिस्सा बन चुका हैं। जीन्स स्टाइलिश और फ़ैशनेबल लुक प्रदान करती हैं। समय के साथ फैशन में भी लगातार कुछ न कुछ बदलाव आता रहता है। हम देखते हैं जीन्स मैं आगे साइड जेब होते हैं और साथ में पीछे साइड। लेकिन आपने एक बात नोटिस कि होगी सभी तरह के जीन्स में एक छोटा सा पॉकेट रहता हैं। क्यों रहता हैं जीन्स में यह छोटा सा पॉकेट ? क्या उपयोग रहता हैं जीन्स में छोटे पॉकेट की ?
यह पॉकेट इतना छोटा रहता हैं कि कई लोग इसका इस्तेमाल तक नही करते ।
इस पॉकेट को अक्सर वॉच पॉकेट भी कहा जाता है, जिसका मकसद सिर्फ छोटे सामान को रखना नहीं, बल्कि पुराने जमाने की एक खास जरूरत को पूरा करना था। आइए, जानते हैं इस छोटी पॉकेट के पीछे की कहानी और इसका आज के फैशन में महत्व।
यह लगभग 1800 के दशक की बात हैं , जब मजदूर वर्ग काम करने के लिए जाते थे तो वह अपने साथ एक छोटी सी घड़ी रखते थे। उस टाइम पर घड़ी में हाथ बांधने वाली बेल्ट यानी पट्टी नही होती थी। तो मजदूर वर्ग जब बड़े जेब में घड़ी रखते थे तो घड़ी टूटने का डर रहता था। जिसके बाद जीन्स में छोटे पॉकेट जोड़े गए जिससे घड़ी टूटने का खतरा मिट जाए।इसके बाद जब भी मजदूरों के समय देखना होता घड़ी निकालकर देख लेते और उसके बाद छोटे पॉकेट में बापिस रख लेते। इसके बाद से ही इस पॉकेट को वॉच पॉकेट नाम से जाना जाने लगा।
वॉच पॉकेट के अन्य नाम
समय साथ ही इस वॉच पॉकेट के कई अन्य नाम भी प्रचलित हुए जैसे कॉइन पॉकेट, फ्रंटियर पॉकेट, मैच पॉकेट और टिकट पॉकेट। धीरे धीरे कई लोग इसमें छोटे सिक्के, चाबियां या रिंग जैसे छोटे आइटम रखने लगे ।
आज भी क्यों आती हैं छोटी जेब जीन्स में
इस पॉकेट का उपयोग अब बहुत लिमिटिड हो गया हैं । लेकिन फैशन के कारण यह वाच पॉकेट अभी भी फिलहाल आ रहा है। यही कहानी थी जीन्स मैं छोटे जेब होने के पीछे की।

0 Comments