आजकल मोबाइल में नई नई टेक्नोलॉजी आ रहीं हैं । जिसके कारण यूज़र्स के लिए नए नए मोबाइल फ़ोन खरीदने की उत्सुकता रहती हैं । इसी क्रम में मोबाइल ब्रांड एप्पल ने आईफोन 17 लांच किया हैं । इसको खरीदने की उत्सुकता लोगो के मन में थी। कई लोग एप्पल के स्टोर के बाहर रात ही से लाइन में लग गए थे। इसी क्रम में सबसे पहले लाइन में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के Apple स्टोर पर, एक ग्राहक, अमन मेमन, जोगेश्वरी से आए और रात 3 बजे से कतार में खड़े रहे और उन्होंने सबसे भारत का पहला iPhone 17 खरीदा । इतना ही नही मेमन ने दो आईफोन अपने परिवार के लिए खरीदे।
मेमन ने बताया कि “Apple ने इस साल बहुत अच्छा डिजाइन लॉन्च किया है। आईफोन का रंग भी बहुत अलग है, जो कि सबसे ज्यादा पसंद आया। वह बताते है कि पिछले सात महीनो से इस फ़ोन का इंतज़ार कर रहे थे।

0 Comments