कोडिन्ही गांव के बारे में । Kodinhi Village Kerala in Hindi
![]() |
| Image Source : History TV |
भारत में न जाने कितनी ऐसी जगहें है जो रहस्यों से भरी हैं और इन जगहों से आजतक पर्दा नहीं उठ पाया है। आज हम आपको भारत के एक ऐसे गाँव के बारे में बताने जा रहे हैं , जहाँ पर ज्यादातर जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं ।
राज्य का नाम केरल , जिला मलप्पुरम और गांव कोडिन्ही । इस गांव को इसके असली नाम से नहीं जाना जाता । इस कोडिन्ही गांव को ट्विन टाउन ( Twin Town ) और ट्विन विलेज ( Twin Village ) के नाम से जाना जाता हैं ।
कोडिन्ही रहस्य । Kodinhi mystery
दअरसल बात यह हैं कि इस कोडिन्ही गाँव मे कुल 600 से भी ज्यादा जुड़वे लोग हैं। पूरी दुनिया का ट्विन्स औसत अगर हम देखे तो हर 1000 डिलीवरी में 6 ट्विन्स पैदा होते हैं लेकिन इस गाँव मे हर 1000 डिलिवरी में 42 ट्विन्स जन्म लेते हैं।
पहली जोड़ी twins की 1949 की हैं
ग्रामीणों के अनुसार सबसे पुरानी जुड़वा जोड़ी का जन्म वर्ष 1949 में हुआ था। साल बीतने के साथ कोदिन्ही में जुड़वा जोड़ियों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। सर्वेक्षण बताते हैं कि यहाँ शून्य से दस वर्ष तक की आयु समूह में आने वाले बच्चों की जोड़ी 79 से अधिक हैं। देश में जुड़वा बच्चों का पहला संघ, द ट्विन्स एंड किंस एसोसिएशन (The Twins and Kins Association) , भी गाँव में स्थापित किया गया हैं।
कोडिन्ही गांव में जुड़वा बच्चे होने के पीछे कारण । Kodinhi twins reason
इसके पीछे की वजह जानने की बहुत कोशिशें की गई लेकिन अभी भी इसके पीछे का कोई ठोस कारण नहीं मिला। लेकिन wikipedia से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने इसके पीछे यहाँ के पानी में एक तरह का केमिकल होना बताया ।


0 Comments