झांसी किले के बारे में कुछ रोचक बातें । Intresting Facts about Jhansi Fort in Hindi
◆ यह सुप्रसिद्ध किला भारत के राज्य उत्तरप्रदेश के झांसी शहर में है।
◆ झाँसी का किला बलवंतनगर (वर्तमान में झांसी के नाम से जाना जाता है) में बंगरा नामक एक चट्टानी पहाड़ी पर ओरछा के राजा बीर सिंह जू देव (1606-27) द्वारा बनाया गया था।
◆ यह किला बहुत ही खूबसूरत है। झाँसी का किला बुंदेलों के गढ़ों में से एक है।
◆ झाँसी का किला पहाडियों पर बना हुआ है जिसकी ऊंचाई लगभग 285 मीटर है। यह किला भारत के सबसे भव्य और ऊँचे किलो में से एक हैं ।
◆ इसे किले का अधिकतर निर्माण ग्रेनाइट से किया गया है। यह किला बहुत ही विशाल है , लगभग 15 एकड़ जगह में फैला हुआ है।
◆ झाँसी किला 312 मीटर लंबा और 225 मीटर चौड़ा है जिसमे घास के मैदान भी सम्मिलित है।
◆ झरना गेट , खंडेरो गेट, दतिया दरवाजा, उन्नाव गेट, बादागाओ गेट, लक्ष्मी गेट, सागर गेट, ओरछा गेट, सैनीर गेट और चंद गेट नाम के किले में मुख्यत: 10 प्रवेश द्वार है ।
◆वर्ष 1854 ई. में रानी लक्ष्मीबाई द्वारा ब्रिटिशो को महल और किले को छोड़कर जाने के लिए लगभग 60,000 रुपये की रकम दी गई थी।
◆ झांसी किला, प्राचीन राजसी गौरव और वीरता की एक जीवित गवाही में मूर्तियों का एक अच्छा संग्रह भी है जो बुंदेलखंड के घटनात्मक इतिहास में उत्कृष्टता प्रदान करता है ।

0 Comments