पिछली पोस्ट में हमने जाना था कि Apple के Logo में आधा कटा हुआ apple क्यों होता है ? इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अगर पेट्रोल की गाड़ी में डीजल डाल दिया जाए तो क्या होगा या फिर यों कहें कि पेट्रोल गाड़ी में अगर गलती से डीजल भरवा ले तो क्या होगा ?
अगर पेट्रोल की गाड़ी में डीजल डाल दिया जाए तो कुछ गाड़ियों का इंजन स्टार्ट हो जाएगा,कुछ गाड़ियों का इंजन स्टार्ट नहीं होगा ।
अगर इंजन स्टार्ट हो भी गया भी तो गाड़ी ,बाइक थोड़ी दूर चलने के बाद झटके खायगी । और झटके खाते खाते करीब 2 मिनट बाद गाड़ी बंद हो जाएगी और तब तक आपका इंजन तबतक 20% से 30% खराब हो चुका होगा ।
क्योंकि पेट्रोल (Petrol) का फ़्लैश पॉइंट कम होता है। आसान शब्दों में कहें तो पेट्रोल के दोहन (Combustion) आसानी से और जल्दी हो जाता है, वही डीज़ल का फ़्लैश पॉइंट ज्यादा होता है।
और भी सरल भाषा में कहें तो पेट्रोल जल्दी जल जाता है, लेकिन डीजल नहीं ।
पेट्रोल इंजन में ईंधन (Fuel) के दहन (Combustion ) के लिए स्पार्क प्लग का इस्तेमाल किया जाता है, और वहीँ डीजल इंजन में स्पार्क प्लग का इस्तेमाल नही किया जाता है।

0 Comments