उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन सा है जनसंख्या और क्षेत्रफल की दृष्टि से
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि उत्तरप्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन सा है वह भी दो प्रकार से जनसंख्या के आधार पर और क्षेत्रफल के आधार पर
Smallest district of Uttar pradesh population wise
UP ka sabse chota jila jansankhya ke adhar par
उत्तरप्रदेश का सबसे छोटा जिला जनसंख्या के आधार पर
जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेेश का सबसे छोटा जिला महोबा है । 2011 की जनगणना के अनुसार महोबा जिला की जनसंख्या 7,08,831 हैैं।
Smallest district of Uttar pradesh population wise
UP ka sabse chota jila jansankhya ke adhar par
उत्तरप्रदेश का सबसे छोटा जिला जनसंख्या के आधार पर
जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेेश का सबसे छोटा जिला महोबा है । 2011 की जनगणना के अनुसार महोबा जिला की जनसंख्या 7,08,831 हैैं।
◆ इतिहास के लिए प्रसिद्ध है यह अपनी बहादुरी के लिए जाना जाता है वीर अल्हा और ऊदल की कहानियां भारतीय इतिहास में इसके महत्व को परिभाषित करती हैं ऐसे कई स्थान हैं जो कि पिछले समय के जीवंत गौरवपूर्ण क्षण बना सकते हैं।
◆ यहां पर गोखार पहाड़ी पर पवित्र राम-कुंड और सीता-रसोई गुफा का अस्तित्व श्री राम के दौरे के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण माना जाता है, जिन्होंने चित्रिकूट में 14 साल के निर्वासन में व्यापक रूप से इस पहाड़ी क्षेत्र का कष्ट निवारण किया।
Smallest district of Uttar pradesh area wise
UP ka sabse chota jila kshetrfal ke adhar par
उत्तरप्रदेश का सबसे छोटा जिला क्षेत्रफल के आधार पर
उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से हापुड़ है। इस जिला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से 2011 में अलग किया गया था। हापुड़ जिले का क्षेत्रफल 660 किलो मीटर स्क्वायर हैं ।
◆ यह जिला दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आता है ।

0 Comments