What is the meaning of Rani ki vav । रानी की वाव का क्या मतलब हैं

Rani ki vav history in hindi । रानी की वाव बावड़ी का इतिहास

Rani ka vav kya hai


रानी की वाव एक बावड़ी का नाम हैं ,जो कि गुजरात के अहमदाबाद से 140 किमी दूर पाटन गाँव में मौजूद है। आपने ऐसे राजाओं के बारे में बहुत सुना होगा जिन्होंने रानी की याद में कुछ बनवाया हो , लेकिन इस बावड़ी का निर्माण रानी उदयमती ने अपने पति राजा भीमदेव की याद में 11वीं सदी में करवाया था। राजा भीमदेव सोलंकी साम्राज्य के संस्थापक और एक पराक्रमी राजा थें जो पृथ्वीराज चौहान के मित्र थे और उन्होंने कई बार मुहम्मद गौरी को बुरी तरह हराया था । यहाँ तक कि उनके बाद रानी उदयमती ने भी गौरी को बुरी तरह पराजित किया था।


इस बावड़ी की फ़ोटो को RBI के द्वारा नए नोटों पर प्रिंट किया गया हैं । रानी की वाव बावड़ी 7 मंजिला है । 7 मंजिले होने का कारण मनुष्य के शरीर में मौजूद 7 चक्रों से है।

Post a Comment

0 Comments