मंकी मैन भारत के । Monkey Man Of India


Monkey man jyoti raj


कर्नाटक के चित्रदुर्ग के रहने वाले ज्योति राज को " मंकी मैन " के नाम से जाना जाता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ज्योति राज बिना किसी सहायता के बडी-बडी पहाडियों पर केवल हाथों के बल आसानी से चढ जाते है। ज्योति राज के इस शौक ने उन्हें ‘मंकी मैन’ का नाम दिया है , क्योंकि वो सीधी सपाट, ऊंची दीवारों, खम्भों, पहाडों और चट्टानों पर बिना किसी सहायता के आसानी से चढ़ जाते हैं। ज्योति राज को Kothi Raju केे नाम से भी जाना जाता हैं ।



करते है गजब के कारनामें

ज्योति सीधी सपाट, ऊंची दीवारों, खम्भों, पहाड़ों और चट्टानों पर बिना किसी मदद के आसानी से चढ़ जाते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दीवारों पर उल्टा लटककर शरीर को 90 डिग्री पर ले जाना भी ज्योति की कला का शानदार नमूना है।


मंकी मैन भारत


कैसे बने ज्योति राज " मंकी मैन "

जब ज्योति राज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह  अपने जीवन से निराश हो चुके थे,वह अपना जीवन को समाप्त करने की सोच रहे थे , जिसके लिए उन्होंने एक सामने रखे बहुत ऊंचे पत्थर से कूद कर जान देने का निर्णय किया। लेकिन ज्योति को इस बात का अंदाज़ा नही था कि वह उस पत्थर के ऊपर कैसे पहुँचे ?


तभी वहाँ से एक बंदर निकला और वह बिना रुके उस पत्थर की चोटी पर आसानी से चढ गया। ज्योति भी बिना कुछ सोचे-समझे उसके पीछे-पीछे चढने लगे और फिर सीधे पत्थर की चोटी पर जाकर ही रुके।


वहां पहुंचकर ज्योति ने देखा कि वे तो आत्महत्या करने निकले थे लेकिन नीचे खड़े लोग तालियां बजा रहे थे और उनकी जमकर तारीफ हो रही थी। फिर क्या जिंदगी को नई मंजिल मिल गई और ज्योति पहाड़ों की ओर चल पड़े। लोगों के द्वारा की गई तारीफों के कारण उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ गया। 


इसके बाद ज्योति राज ने चित्रदुर्ग किले की चढ़ाई की। वह खेल के लिए नहीं चढ़ता, बल्कि किले में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए चढ़ता है। वह कर्नाटक के सबसे ऊंचे जलप्रपात, जोग फॉल्स ( 830-फुट ) को फतह करने वाले एकमात्र व्यक्ति भी हैं, वह भी प्रवाह के विपरीत ( against the flow) । 


ज्योति राज ने 13 सितंबर 2013 को हुबली के मूरुसवीर मठ में स्थित क्लॉक टॉवर पर केवल 15 मिनट में चढ़ गए थे।


वह किसी भी तरह का कोई भी equipment का इस्तेमाल नहीं करते हैं, सिर्फ grip के लिए हथेलियों पर magnesium carbonate powder को रगड़ कर चढ़ाई करते हैं । 


ज्योति राज ने 2014 की फिल्म ज्योति उर्फ ​​​​कोथिराजा  में एक अभिनेता के रूप में  भी नज़र आये थे।


जोग फॉल्स से गिरे हुए लोगों को बचाने या शवों या निकालने के लिए ज्योति राज को कई बार बुलाया गया है।


नोट: यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की गई हैं , इसका 100 % सही होना जरूरी नही हैं । हमारा उद्देश्य किसी की भी भावना को ठेस पहुँचाना नहीं हैं । अगर किसी तरह की कोई गलती की गई हो तो हमे तुरंत कमेंट कर बताए ।



Post a Comment

0 Comments