एक एटीएम में टोटल कितना पैसा होता हैं । How much money can be stored in an ATM Machine ?
पिछली पोस्ट में हमने जाना था कि Atm में AC क्यों लगा होता हैं ? इस पोस्ट में हम जानेगें कि एक एटीएम मशीन में कितना कैश उपलब्ध रहता हैं , या फिर यों कहें कि एटीएम मशीन में maximum कितने पैसे हो सकते हैं ?
यह सवाल बहुत से लोगों के मन में आता हैं कि आखिरकार एक एटीएम मशीन में कितना रुपया होता हैं ?
आपको बता दें कि एटीएम मशीन में कैश रखने के लिए जो पार्ट या Drawer लगा होता हैं उसे technical language में cassette बोलते हैं । एक एटीएम में 4 cassette होते हैं ।
एक cassette में नोटो के 22 packets (100 note) रखे जा सकते हैं । और एक बात यह भी हैं कि हर cassette में अलग अलग मूल्य ( denomination) के नोट रखे होते हैं।
अगर 100,200,500 और 2000 के नोट क्रमशः 1,2,3,4 नंबर के cassette में रखे हैं , तो उनका टोटल 61,60,000 होगा।
● 100×22×100 = 2,20,000
● 200×22×100 = 4,40,000
● 500×22×100 = 11,00,000
● 2000×22×100=44,00,000
= 61,60,000
लेकिन इतनी ज्यादा पैसे एटीएम में नहीं होते । गांव के एटीएम में कम पैसे होते हैं, वही दूसरी ओर बढ़े शहरों में ज्यादा । गांव के एटीएम में लगभग 10 लाख रुपये होते हैं ।

0 Comments