हरियाणा के इस लड़के पर 440V का भी नहीं होता कोई असर ....

Electric Boy Deepak Jangra । Deepak Jangra electric man



Deepak Jangra


पिछली पोस्ट में हमने जाना था Mango man of India के बारे में । इस पोस्ट में हम भारत के एक ऐसे लड़के के बारे में जानेंगे जिस पर 11,000 वोल्ट के करंट का कुछ भी असर नहीं होता । आपको बता दे कि साइंस के मुताबिक बिजली के 2700 वॉल्ट करंट के झटके से ही इंसान की मृत्यु हो सकती है, जबकि इस लड़के का 11,000 वॉल्ट करंट भी कुछ नहीं बिगाड़ पाता।



हम बात कर रहे हैं हरियाणा के सोनीपत में रहने वाला 18 वर्षीय दीपक जांगड़ा के बारे में । दीपक जांगड़ा पर 11 हजार वोल्ट का झटका भी बेअसर है, जबकि इतनी बिजली 500 घरों को रोशन कर सकती है।


जैसे सपेरे का बच्चा सांप से खेलता , वैसे ही दीपक बिजली से 

दीपक बिना किसी Equipment का सहारा लिए चालू हालत में बिजली के तार हाथ से पकड़ लेता हैं। इसमें कोई हाथ की सफाई नहीं है। दीपक बिजली से ऎसे खेलता है जैसे सपेरे का बच्चा सांप से खेलता है। दीपक आए दिन सबके सामने कभी बाल्टी में रॉड से गर्म हो रहे पानी में हाथ डाल देता है तो कभी बल्ब से जुड़े वायरों को तोड़कर अपने मुंह में ले लेता। उसके इस कारनामे को देखने वाले अपने दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाते हैं।



दीपक मानते हैं इसको GOD gift

दीपक अपने इस अनोखे हुनर के बारे में कहते हैं कि ‘यह हुनर भगवान का दिया गया एक तोहफा है, मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझता हूं क्योंकि मैं वह कर सकता हूं जो कि कोई नहीं कर सकता है। मैं अपनी इस पावर को खोना नहीं चाहता हूं।


हीटर ठीक करने पर चला पता 

दीपक ने बताया कि कुछ साल पहले वह घर में पड़े एक खराब हीटर को ठीक कर रहे थे। हीटर ठीक करते हुए दीपक ने गलती से चालू बिजली के वायर को टच कर लिया, लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ। इसके बाद फिर से लाइव वायर को टच किया, लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ। इसके बाद दीपक ने बहुत से विद्युत उपकरणों को चालू करके वायर को टच किया लेकिन दीपक को बिल्कुल भी करंट नहीं लगा इसके बाद दीपक ने बिजली के साथ खेलना शुरू कर दिया ।


Electric Boy Of India के नाम से हो गया प्रसिद्ध

इसके बाद दीपक  Electric Boy Of India के नाम से प्रसिद्ध हो चुका है। जब कभी भी गांव में बिजली की लाइन में कोई फॉल्ट आ जाता है या किसी भी तरह की समस्या हो जाती है तो दीपक अपने नंगे हाथों से ही वायर को पकड़कर जोड़ देता है , यहां तक की 11000 वॉल्ट की हाईटेंसन लाइन को भी ।


दीपक ने डॉक्टर को दिखाया,पर उसमें सब कुछ normal निकला । कुछ ब्लड टेस्ट किए, लेकिन उससे कोई रिजल्ट नहीं निकला। 
 



Post a Comment

0 Comments