बुर्ज खलीफा । दुनिया की सबसे ऊँची इमारत

Story Of Burj Khalifa - बुर्ज खलीफा की कहानी


Burj Khalifa story


बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊँची इमारत हैं , जो कि दुबई में स्थित हैं । बुर्ज खलीफा के पहले इतनी ऊँचाई की बिल्डिंग की किसी को कल्पना भी नहीं थीं । ये इमारत Engineering के इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। इस इमारत को बनाने के लिए बहुत ही साहस की जरूरत थी आप लोग अंदाजा लगा सकते है कि इतनी ऊँचाई पर engineers और मजदूरों ने कैसे काम किया होगा ?


Height of Burj Khalifa - बुर्ज खलीफा की ऊँचाई

बुर्ज खलीफा की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार बुर्ज खलीफा की ऊँचाई 828 metres (2,716.5 feet) हैं और इसमें 160 से ज्यादा मंजिले हैं । ( कुछ सोर्स के हिसाब से 163 मंजिले हैं तो कुछ के हिसाब से 167 मंजिले ) 


एक और खास बात यह हैं कि बुर्ज खलीफा में एक भारतीय बिजनेसमैन के 22 फ्लैट हैं ।

Construction of Burj Khalifa  बुर्ज खलीफा का निर्माण

बुर्ज खलीफा का निर्माण 6 जनवरी 2004 से शुरू हो गया था । Dubai Property Dealer Emaar द्वारा बुर्ज खलीफा के design की जिम्मेदारी Skidmore Owings & Merrill को दी गई । इसी firm के एक architect Adrian Smith को बुर्ज खलीफा design करने का श्रेय दिया जाता हैं ।


Burj Khalifa के कंस्ट्रक्शन का कार्य South Korean Company Samsung C&T Corporation को दिया गया । इसके पहले इस कंपनी ने Taipei 101 का कंस्ट्रक्शन किया था। Taipei 101 बुर्ज खलीफा के पहले दुनिया की सबसे ऊँची इमारत थी । इस कंपनी को दिया गया यह काम इतना बड़ा था कि इसे Belgium की कंपनी Besix और UAE की कंपनी Arabtec की मदद लेनी पड़ी ।


दुनिया की सबसे ऊँची इमारत
Image Source:Holydayrider


बुर्ज खलीफा के नाम पर हैं कई World Record

● Tallest building in the world

● Tallest free-standing structure in the world

● Highest number of stories in the world

● Highest occupied floor in the world

● Highest outdoor observation deck in the world

● Elevator with the longest travel distance in the world

● Tallest service elevator in the world

● Record For Vertical Concrete Plumping 

● Tallest Man-made Structure

● HIGHEST RESTAURANT FROM GROUND LEVEL

● HIGHEST RESIDENTIAL APARTMENTS


4 जनवरी,2009 को बुर्ज खलीफा का उद्घाटन हुआ । और इसके बाद 2010 में बुर्ज खलीफा की opening की गई ,और इस मौके पर दुबई के लोगो ने इस करिश्मे को देखा ।


Burj Khalifa was earlier called Burj Dubai बुर्ज खलीफा को पहले कहा जाता था बुर्ज दुबई

बुर्ज खलीफा को पहले बुर्ज दुबई कहा जाता था बाद में दुबई के राष्ट्रपति बिन ज़ायेद अल नह्यान के सम्मान में इसका नाम बुर्ज खलीफा रख दिया गया। इसके पीछे कारण था कि संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नाहयान द्वारा बुर्ज खलीफा के निर्माण में आर्थिक मदद दी गई थीं ।

 


Post a Comment

0 Comments