भारत का सबसे बड़ा लीवर पुल । Largest lever bridge in India
भारत का सबसे बड़ा लीवर पुल हावड़ा ब्रिज हैं , लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ब्रिज का असली नाम हावड़ा ब्रिज नहीं 'रवींद्र सेतु' हैं । दरअसल बात यह हैं कि जब कोलकाता और हावड़ा को जोड़ने वाला ये ब्रिज जब बनकर तैयार हुआ तो इसका नाम 'न्यू हावड़ा ब्रिज' रखा गया था। 14 जून 1965 को गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के नाम पर इसका नाम 'रवींद्र सेतु' कर दिया गया, लेकिन आज भी लोग इसे हावड़ा ब्रिज के नाम से ही जानते हैं।
हावड़ा ब्रिज 26 हजार टन स्टील से बना है। इसमें किसी नट बोल्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। गर्मी के दिनों में इसकी लंबाई तीन फीट तक बढ़ जाती है।

0 Comments