नाखून और बाल काटते समय क्यों नहीं होता दर्द । Why we don't feel pain while cutting nails and hairs
जब कभी भी हमें थोड़ी सी चोट लग जाये,या खरोच भी आ जाये तो दर्द होता , पर आपने कभी सोचा हैं कि जब हम नाखून या बाल काटते हैं तो दर्द क्यों नही होता । आज हम यहीं जानेगें कि नाखून और बाल काटते समय दर्द क्यों नही होता हैं ?
दरअसल हमारे बाल और नाखून मृत कोशिकाओं (dead cells ) से मिलकर बनी होते हैं। डेड सेल्स से बनने की वजह से ये बेजान होते हैं और इन्हें काटने पर हमें दर्द नहीं होता है।
एक बात और हैं कि हमारा बाल पूरा का पूरा मृत कोशिकाओं से बना होता है जबकि नाखूनों पर यह बात पूरी तरह से लागू नहीं होती है ।
हमारे लिए केवल बढ़े हुए नाखूनों को काटने पर ही हमें दर्द का एहसास नहीं होता है, लेकिन त्वचा से सटे हुए नाखूनों में चोट लगने पर हमें पीड़ा होती है क्योंकि सिर्फ बढ़े हुए नाखून ही डेड सेल्स ( Dead Cells ) से बने होते हैं और त्वचा से जुड़े हुए नाखून जीवित कोशिकाओं (Living cells) से बनने के कारण इनमें चोट लगने या इनके टूट जाने पर हमें दर्द होता है।

0 Comments