क्रिकेट के मैदान पर एक से ज्यादा पिच क्यों होती हैं । क्रिकेट के मैदान पर 3-4 पिच क्यों होती हैं ?
हम आज इसी विषय पर चर्चा करेंगे की क्रिकेट के मैदान पर एक से ज्यादा पिच क्यों होती हैं ? ज्यादातर लोगों का मानना होता है कि अगर पिच खराब हो जाती दूसरी पिच पर मैच कराने के लिए वहां 3-4 पिच बनाई जाती है । लेकिन यह जवाब गलत हैं ।
जिस पिच पर इंटरनेशनल मैच होना होता है उस पिच को अलग से बनाया जाता है और उस पिच को इंटरनेशनल क्रिकेट स्टैंडर्ड को ध्यान में रखते हुए पिच क्यूरेटर तैयार करवाता है।
दूसरी पिच जो कि इस मैदान पर मौजूद होती हैं , उसे domestic मैच और सीरीज के लिए तैयार किया जाता हैं । इस पिच पर रणजी ट्रॉफी ,दिलीप ट्रॉफी, और घरेलू मैच खेले जाते हैं ।
नेट प्रैक्टिस करने के लिए भी खिलाड़ियों को एक अलग पिच तैयार की जाती है ।
इन सभी मैचों को एक ही पिच पर कराना संभव तो नहीं हैं , और इसी के कारण क्रिकेट स्टेडियम पर एक से ज्यादा पिच क्यों बनाई जाती है।

0 Comments