न्यूज़ चैनल वालो के पास खास तरह की गाड़ी क्यों होती है । Why do news channels have a special type of car?

न्यूज़ चैनल वालो के पास खास तरह की गाड़ी क्यों होती है ?


न्यूज़ चैनल वालो के पास खास तरह की गाड़ी क्यों होती है ?

पिछली पोस्ट में हमने जाना था कि वकील काला कोट क्यों पहनते हैं ? 

इस पोस्ट में हम जानेंगे की न्यूज़ चैनल वालों की गाड़ियों पर एक डिश एंटीना या छतरी क्यों लगी होती हैं ? क्या यह छतरी Airtel , Tata Sky या फिर Videocon की होती है ? क्या सभी लोग गाड़ी के अंदर बैठकर tv देखते हैं ?तो आपको बता दूँ यह छतरी न ही Airtel , Tata Sky  Videocon की हैं । 



News channel balo ki gadi
Image Source : DD News

न्यूज़ चैनल वालों की वैन को क्या कहते हैं ?

हम सभी ने देखा है कि जब कभी भी न्यूज़ चैनल वाले या न्यूज़ रिपोर्टर कहीं पर भी आते हैं तो उनके साथ में एक खास तरह की गाड़ी, ट्रक या वैन चलती है और इस गाड़ी के ऊपर एक डिश एंटीना या छतरी भी लगी होती है ।

जो गाड़ी, टूक या वैन होती है उसे सेटेलाइट ट्रक बोला जाता है। इसके साथ में एक ट्रक चलता हैं जिसे प्रोडक्शन ट्रक कहते है । जिसमे वो लोग होते है एडीटिंग करते है, रिपोर्ट तैयार करते है और बाकि के काम करते है।

जब कभी भी ऐसी Outer area  से रिपोर्टिंग करना पड़े जहाँ पर इंटरनेट और बिजली आदि की सुविधा उपलब्ध न हो । वहाँ यह सैटेलाइट ट्रक मददगार होते हैं ।


अगर मान लिया जाए किसी जंगल या फिर रेगिस्तान में से रिपोर्टिंग करनी हो तो और वीडियो शूट करके दिल्ली में मौजूद स्टूडियो में भेजना है तो इसमें मदद करेगा सैटेलाइट ट्रक । 

सबसे पहले वीडियो शूट और रिपोर्टिंग कर ली जाती हैं । अगर इसके बाद रिपोर्ट को एडिट करने की ज़रूरत पड़ी तो   प्रोडक्शन ट्रक में मौजूद एडीटर इस रिपोर्ट को एडिट कर देते हैं । इसके बाद इस रिपोर्ट और वीडियो को सैटेलाइट ट्रक के द्वारा सैटेलाइट कम्युनिकेशन करके  दिल्ली (स्टूडियो) भेज दिया जाता हैं । अगर उसमे एडिटिंग होनी होती है तो वो स्टूडियो में कर लेेते है , फिर उसे  TV दिखाया जाता है। 


सेटेलाइट कम्युनिकेशन का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकी ये बहुत तेज होता है और इसे कही से भी किया जा सकता है।


बता दे की ये सेटेलाइट ट्रक बहुत मंहगे होते है और इनके अंदर जो उपकरण लगे होते है वो भी बहुत मंहगे होते है। इस गाड़ी के अंदर वो सभी चीज़े होती है जो जरुरी होती है जैसे की कंप्यूटर आदि ।

Post a Comment

0 Comments