कोर्ट में जज के पास लकड़ी का हथौड़ा क्यों होता है, घंटी क्यों नहीं होती | WHY JUDGE USE GAVEL IN COURT
हमनें फ़िल्मो और सीरियल में देखा हैं कि कोर्ट में जज एक लकड़ी के हथोड़े का इस्तेमाल करते हैं । इस हथोड़े का इस्तेमाल तभी किया जाता है जब कोर्टरूम में जब शोर होता हैं ,और लोगों को शान्त करना हो । पर आपने कभी यह जानने की कोशिश की लकड़ी का हथोड़े का इस्तेमाल कोर्ट में क्यों होता हैं ?
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि कोर्ट में इस्तेमाल होने वाले इस हथोड़े को तकनीकी भाषा में क्या कहा जाता हैं ?
आपको बता दूँ कि कोर्ट में इस्तेमाल होने वाले इस हथोड़े को तकनीकी भाषा में गैवेल (gavel) कहा जाता हैं ।
इस हथोड़े को इस्तेमाल करने की शुरुआत कहाँ से हुई ?
इस हथोड़े (gavel) को इस्तेमाल करने की शुरुआत मध्यकालीन इंग्लैंड सेें हुई थी । गैवेल का उपयोग भारत मे ब्रिटिशकाल के समय होता था पर अब शायद ही किसी कोर्ट इसका इस्तेमाल करती है। तब जब वहाँ हमेशा अदालतों में मकान मालिकों और किरायेदारों के बीच विवाद होता था जिसके बाद कोर्ट रूम मे तहलका सा मच जाता था , जिसके कारण बाद कोर्ट रूम को शांत और व्यवस्थित करने के लिए जज लकड़ी की मेज को पीटते थे। धीरे-धीरे इसका स्थान एक लकड़ी की हथौड़ी ने ले लिया।
अब गैवेल का भारतीय अदालतों में न के बराबर उपयोग है। पर विदेश की अदालतों में गैवेल का उपयोग होता हैं। गैवेल अदालत में न्यायिक शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है। आपने नीलामी घरों में भी देखा होगा नीलामी की आख़िरी बोली पर हथौड़े से बोली को अंतिम करार दिया जाता है। यहाँ भी हथौड़ा शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है।

0 Comments