रेफ्रिजरेटर में फ्रीजर ऊपर ही क्यों होता है - Why is the Freezer up in the Refrigerator
हम फ्रिज का उपयोग बहुत ही समय कर रहे हैं । पर क्या आपने एक बात नोटिस की क्या ? सभी फ्रिज में फ्रीजर ऊपर ही क्यों रहता हैं ? क्या कारण हैं फ्रिज में फ्रीजर ऊपर होने के पीछे ?
जैसा कि हमें पता हैं विज्ञान के हिसाब से ‘ गर्म हवा ऊपर की ओर जाती है और ठंडी हवा नीचे की ओर आती है । इसी बात को ध्यान में रख कर फ्रिज बनाया गया था ।
जैसे ही फ्रिज चालू होता हैं तो फ्रीजर के सामने की हवा ठंडी हो जाती हैं और वह नीचे आ जाती हैं । इसके बाद नीचे की गर्म हवा ऊपर जाती हैं और फ्रीजर से टकराकर ठंडी हो कर नीचे आती हैं । इस प्रकार से फ्रिज पूरी तरह ठंडा हो जाता हैं ।
इस प्रक्रिया में तेज़ी लाने के लिए एक छोटा पंखा भी लगा होता है जो हवा को तेज़ी से सर्क्यलेट करता है।
Tags :

1 Comments
फ्रिज में फ्रीजर ऊपर ही क्यों होता है
ReplyDelete