डॉक्टर सफेद कोट क्यों पहनते हैं । Why Doctors Wear White Coat ( Apron ) ?

डॉक्टर सफेद कोट क्यों पहनते है । Why doctor wear White Apron 


डॉक्‍टर सफेद कोट क्‍यों पहनते हैं


पिछली पोस्ट में हमने जाना था कि वकील काला कोट क्यों पहनते हैं ? इस पोस्ट में हम जानेंगे कि डॉक्टर सफेद कोट क्यों पहनते हैं ?

 

डॉक्‍टर सफेद कोट क्‍यों पहनते हैं - Why do Doctors Wear White Coat

आपको बता दे कि इस सफेद कोट को एप्रन (apron) कहा जाता है । डॉक्टर का सफेद कोट पहनने के पीछे सबसे मुख्य कारण है कि साफ सफाई । चूँकि चिकित्सा में साफ सफाई को काफी महत्वपूर्ण दिया जाता है क्योंकि बिना साफ सफाई के इलाज करना काफी मुश्किल काम होता है । अगर सफेद रंग का कोट गंदा होता हैं , तो आसानी से दिख जाता हैं और उसे जल्दी साफ करवाया जा सकता हैं ।


हमें यह भी पता हैं कि सफेद रंग को शांति, पवित्रता और ईमानदारी का प्रतीक माना जाता है। शरीर के तापमान को सामान्य बनाये रखने के लिए सफेद रंग मदद करता हैं ।


धर्म में सफेद रंग को ईश्वर का प्रतीक माना गया हैं । और हम सभी भी डॉक्टर को भगवान मानते हैं । कोरोनाकाल में डॉक्टरो  ने ही मदद की ।


इसके अलावा 19वीं शताब्दी के मध्य से पहले, लैब में काम करने वाले वैज्ञानिक लैब कोट पहनते थे। इसका रंग गुलाबी या पीला होता था। आधुनिक सफेद कोट कनाडा में डॉ. जॉर्ज आर्मस्ट्रांग की ओर से पेश किया गया था जो मॉन्ट्रियल जनरल अस्पताल में एक सर्जन थे और कनाडाई मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष थे ।



Post a Comment

0 Comments