हमारे सिर पर मच्छर क्यों मंडराते है । Why do mosquitoes fly over head ?
जब आप कहीं पर बैठे हो या कहीं बाहर टहलने जाते हो तो आपने देखा होगा कि हमारे सिर के ऊपर मच्छरों का झुंड घूमता हुआ दिख जाता है । हम आज यही जानेगें कि शाम के समय हमारे सिर के ऊपर मच्छर झुंड में क्यों मंडराते रहते हैं ?
मच्छर के अलावा कई और कीट-पतंगे हैं जो सिर के ऊपर मंडराना पसंद करते हैं। अन्य कीटों का तो पता नहीं लेकिन मच्छर एक खास वजह से आपके सिर के आसपास उड़ते हैं। वैज्ञानिकों की मानें तो इंसान के सिर पर उड़ने वाला मच्छर फीमेल होता है। और इसे आपके सिर पर मंडराना काफी पसंद है।
मच्छर हमारे सिर पर गोल गोल मंडराने के पीछे का कारण कि हमारे शरीर से निकलने वाला पसीना और कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) जिसे हम छोड़ते हैं।
दरअसल हमारी त्वचा 340 से अधिक रासायनिक गंधों का उत्पादन करती है, और उनमें से कुछ मच्छरों को खाने ( मच्छरों का भोजन ) की तरह गंध आती है। हमारे द्वारा छोड़ी जाने वाली कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) मच्छर करीब 50 फीट दूरी से सूंघ लेते हैं ।
मच्छरों के शरीर पर एंटीना पर सेंसर लगे होते हैं जो इन चीजों का पता लगाते हैं और भोजन के स्रोत का पता लगाने में उनकी मदद करते हैं। कार्बन डाइऑक्साइड, शरीर की गंध और रक्त समूह के अलावा, अगर हमारे घने बाल है और उन पर कुछ सुगंधित पदार्थ जैसे तेल या जेल लगाया हुआ है, तो इससे भी वह आकर्षित होते है। हमारे सिर में पसीना जल्दी सूखता नहीं हैं और जब हम कार्बन डाइऑक्साइड की गंध को बाहर छोड़ते हैं तो वह ऊपर की ओर जाती हैं , इसलिए मच्छर हमारे सिर पर गोल गोल मंडराते रहते हैं ।
तो अब आप समझ ही गए होंगे कि हमारे सिर पर मच्छर क्यों मंडराते है ?

0 Comments