गिरगिट रंग क्यों बदलता हैं ?
जब किसी भी प्राणी को खतरा महसूस होता हैं , तो वह अपने आप को सुरक्षित ( safe ) करने के लिए कदम उठाता हैं । गिरगिट के साथ भी कुछ ऐसा ही होता हैं । अपने आस पास खतरा महसूस होने पर एवं किसी भी तरह के तापमान बदलाव ( Temperature Change ) होने पर गिरगिट आपना रंग बदल लेता है । अब जानते हैं गिरगिट रंग कैसे बदलता हैं ?
गिरगिट रंग कैसे बदलता हैं ?
एक स्टडी में यह पाया गया कि गिरगिट का रंग बदलना के पीछे उसकी त्वचा में उपस्थित क्रोमाटोफोरस सेल (Chromatophores cells) होते हैं । इन cells को गिरगिट मस्तिक control करता हैं । जब मस्तिक को खतरा महसूस होता है तो वह खतरा भांप कर कोशिकाओं को फैैलने और सिकुडने हेतु निर्देशित करता है ।
जिसके कारण क्रोमाटोफोरस सेल ( Chromatophores cell ) अपना आकार बदलते हैं और क्रोमाटोफोरस सेल में भूरे,पीले काले और सफेद रंग के रंजक होते हैैं और इन्हीं रंजकों के कारण गिरगिट का रंग बदल जाता है । इसके बाद गिरगिट का रंग आस पास के वातावरण में घुल मिल जाता है ।

0 Comments