डेबिट कार्ड पर 16 अंकों का नंबर क्यो लिखा होता हैं । What do 16 numbers on debit card represents
क्या आपको पता हैं डेबिट कार्ड पर 16 अंकों का नंबर क्यो लिखा होता हैं ? डेबिट कार्ड पर लिखा 16 अंकों का नंबर क्या बताता है ?
आइये इस कार्ड पर लिखे हुए 16 नंबरों के बारे में जानते हैं । इसमें जो शुरू के 6 नंबर हैं, वे बैंक आइडेंटिफिकेशन नंबर (Bank Identification number) होता हैं । जबकि बाद के 10 नंबर यूनिक अकॉउंट नंबर (Unique account number) होता हैं, वहीं एक ग्लोबल होलोग्राम (Global Hologram) बना होता हैं, जो यूनिक होता हैं ।Global Hologram ऐसा सुरक्षा होलोग्राम है, जिसकी नकल करना बहुत मुश्किल होता है ।
पहले एटीएम ( डेबिट कार्ड ) में मैग्नेटिक स्ट्रिप होती थी , लेकिन अब इस स्ट्रिप को इलेक्ट्रॉनिक चिप से replace किया गया । अब सभी debit card में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती हैं ।
एटीएम डेबिट कार्ड का जो पहला अंक ( digit ) होता हैं उसे मेजर इंडस्ट्री आइडेंटिफायर (MII- Major Industry Identifier) कहते है। यह MII डिजिट हर इंडस्ट्री के लिए अलग होता है।
अगर आसान शब्दों में कहे तो ATM की पहली digit का मतलब होता है जिसने कार्ड जारी किया है।
0- ISO और अन्य इंडस्ट्री ( ISO/TC 68 and other future industry assignments )
1- एयरलाइन्स ( Airlines )
2- एयरलाइन्स और अन्य इंडस्ट्री ( Airlines and other future industry assignments )
3- ट्रैवेल और इंटरटेनमेंट (अमेरिकन एक्सप्रेस या फूड क्लब) ( Travel and entertainment and banking/financial )
4- बैंकिंग और फाइनेंस (वीजा) ( Banking and financial VISA )
5- बैंकिंग और फाइनेंस (मास्टर कार्ड) ( Banking and financial MasterCard )
6- बैंकिंग और मर्चेंडाइजिंग ( Merchandising and banking/financial )
7- पेट्रोलियम ( Petroleum )
8- हेल्थकेयर, दूरसंचार और भविष्य के अन्य उद्योग असाइनमेंट ( Healthcare, telecommunications and other future industry assignments )
9- नेशनल असाइनमेंट ( National assignment )
अगर आसान शब्दों में कहे तो डेबिट कार्ड का पहला digit अगर 4 हैं , तो वह VISA कार्ड हैं , वही अगर पहली digit 5 हैं , तो वह Master कार्ड हैं ।
डेबिट कार्ड के पहले 6 नंबर उस कंपनी को दर्शाता है जो कार्ड जारी करती है। इसको Issuer Identification Number (IIN) कहते हैं ।
मास्टर कार्ड = 5XXXXX
वीजा = 4XXXXX
अब 7 नंबर से लेकर आखरी नंबर को छोड़कर यानी 7 से 15 नंबर तक :
7th digit से लेकर 15th digit आपके बैंक अकाउंट नंबर के साथ लिंक रहता है । हम इसे बैंक अकाउंट नंबर नही कह सकते है पर यह नंबर बैंक के अकाउंट से लिंक रहता है ।
आखरी नंबर - Last Digit
क्रेडिट या डेबिट कार्ड का आखिरी नंबर चेक डिजिट के नाम से जाता है। इससे यह पता चलता है कि कार्ड valid (वैध) है या नहीं।



0 Comments