What is Television called in hindi ?
TV Ko hindi mein kya kehte hai ?
टेलीविजन को हिंदी में क्या कहते हैं ?
टीवी को हिंदी में दूरदर्शन और चलचित्र कहते हैं ।
टेलीविजन का आविष्कार किस वैज्ञानिक ने और कब किया ?
टेलीविज़न का आविष्कार सर्वप्रथम सन 1925 में जॉन लॉगी बेयर्ड (John Logie Baird) द्वारा किया गया। जॉन ने अपने इस उपकरण का नाम टेलीविज़न नहीं बल्कि The televisor रखा था।
तकनीकी भाषा मे टेलीविजन को समझाया जाये तो ‘टेलीविजन एक टेलीकम्युनिकेशन मीडियम डिवाइज हैं जिसका उपयोग करके तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से साउंड सहित ट्रांसमिशन करने में किया जाता हैं। टेलीविजन तकनीकी सेटेलाइट और रेडियो तकनीकी पर काम करता हैं। जिसमे सेटेलाइट के द्वारा पहले सब जगह ट्रांसमिशन किया जाता है और फिर एक रिसीवर के माध्यम से इन सिग्नल को कैच करके टीवी कर देखा जा सकता है।
0 Comments