ट्रक के पीछे Horn Ok Please क्यों लिखा होता है । Why is Horn Ok Please written on the back of the truck.

ट्रक के पीछे क्यों लिखा होता है Horn OK Please ?


Horn ok please


आपने ट्रकों के पीछे लिखी कई शायरियों देखा होगा , पढा होगा और कई बार इन शायरियों को पढ़ कर मन ही मन मुस्कुराते भी होंगे । आपने एक बात भी नोटिस की होगी कि ट्रकों के पीछे लिखी इन शायरियों के अलावा हॉर्न ओके प्लीज (Horn Ok Please) लिखा हुआ रहता हैं । 


‘Horn Ok Please’ ज्यादातर ट्रक या बड़े टैंकरों में लिखा होता हैं । इस लाइन का बहुत ही सिंपल मतलब है कि जब भी आप ओवरटेक करें तो हॉर्न जरूर बजाएं । अगर इसका इतना ही मतलब होता तो सिर्फ HORN PLEASE से भी काम चल जाता OK शब्द को जोड़ने की क्या ज़रूरत ?


 ट्रकों पर  OK क्यों  लिखा होता है ?

  इसके बारे में पता करने पर दो थ्योरी सामने आयी

एक थ्योरी में कहा गया है कि इसका मतलब है कि पहले आप किसी ट्रक वाले को ओवरटेक के लिए हॉर्न देते हैं और वो साइड देखने के बाद लाइट या इंडीकेटर देकर आपको ओवरटेक के लिए हामी भरता है और साइड देता है। इस प्रोसेस को OK माना गया है।
इसका साफ मतलब हैं , पहले आप हॉर्न दीजिए, फिर आपको सहमति दी जाएगी और फिर आप जा सकते हैं ।


थ्योरी नंबर 2- OK लिखना प्रारंभ दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हुआ जब  उन दिनों डीजल की भयानक किल्लत के चलते ट्रकों में केरोसीन यानी मिट्टी का तेल इस्तेमाल होने लगा था । केरोसीन को बहुत अस्थिर ईंधन माना जाता है , जिसके चलते कई बार इंजन फटने की घटनाएं भी होती थीं। इसलिए दूसरों को चेतावनी देने के लिए ट्रक के पीछे OK लिख दिया जाता था । जिसका मतलब होता था On Kerosene । 


पहले OK की जगह पर लगी होती थी लाइट 

 थोड़ा और गहराई में इस बारे search किया कि ट्रकों के पीछे लिखे OK का मतलब क्या होता हैं तो पता चला कि पुराने समय में सिंगल लेन और संकरी सड़कों के जमाने में ट्रकों के Ok लिखा होता हैं वहाँ लाईट होती थी। यदि किसी कोई वाहन चालक पीछे से हॉर्न बजाता हैं तो ट्रक ड्राईवर आगे-पीछे देखकर उस लाइट को जलाता था और ओवरटेक करने की इजाजत देता था । यह सुरक्षा की द्रष्टि से बहुत अहम हैं । धीरे-धीरे सड़कें चौड़ी होने लगीं तो इस बल्ब का इस्तेमाल खत्म हो गया ।


Tags: 

ट्रक के पीछे क्यों लिखा होता है Horn OK Please ?
ट्रकों के पीछे "Horn OK Please" का क्या मतलब होता है ? 
horn ok please meaning




Post a Comment

0 Comments