दवाइयों पर Rx, NRx और XRx क्यों लिखा होता हैं । Why Rx, NRx and XRx written on medicines?

दवाइयों पर Rx, NRx और XRx क्यों लिखा होता हैं ?

Why Rx is written on medicines


Rx का क्या मतलब होता चिकित्सा की भाषा में ।  Meaning of Rx in Medical Language

कुछ दवाइयों के पत्तों पर Rx लिखा होता है, जिसका मतलब होता है कि बिना डॉक्टर की सलाह के उस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।

Why Rx written on medicines
Image Source : Jagran


NRx का क्या मतलब होता चिकित्सा  की भाषा में । Meaning of NRx in Medical Language
जिन दवाइयों पर  NRx लिखा हुआ होता है तो इसका मतलब ये होता है की ये दवाई नशीली है और इन्हें सिर्फ वही बेच सकता है जिसके पास इन्हें बेचने का लाइसेंस हो।

Why NRx is written on medicines
Image Source : Jagran


XRx का क्या मतलब होता चिकित्सा की भाषा में । Meaning of XRx in Medical Language
 जिन दवाई पर XRx लिखा होता है उस दवा को एक ऐसे डॉक्टर को बेच सकते है जिसके पास लाइसेंस हो, जैसे की एनेस्थीसियोलोजिस्ट, और इसे डॉक्टर सीधे मरीज़ को दे सकता है। मरीज़ इसको किसी मेडिकल स्टोर से नहीं खरीद सकता है भले ही उसके पास डॉक्टर द्वारा लिखा गया पर्चा ही क्यों ना हो ।
Why XRx is written on medicines
Image source : Jagran


Post a Comment

0 Comments