जब आप शहर से बाहर जाते हैं तो , रास्ते में कई फैक्ट्री या कारखाने दिखते हैं जिनके के ऊपर एक गोल घूमती हुई चीज देखी होगी और ये जरूर सोचा होगा कि ये भला क्या है और किस काम आता है ? कारखानों की छतों पर स्टेनलेस स्टील से बने छोटे-छोटे गुंबद को क्या कहते हैं ?
कारखानों की छतों पर घूमते हुए गुंबद जैसे दिखाई देने वाली इस चीज को टर्बो वेंटिलेटर ( Turbo Ventilator ) कहते हैं । कुछ जगहों पर इसे अन्य नामों से जाना जाता हैं जैसे एयर वेंटिलेटर ( Air Ventilator) , टर्बाइन वेंटिलेटर ( Turbine Ventilator ) , रूफ एक्सट्रैक्टर ( Roof Extractor ) ।
टर्बो वेंटिलेटर का उपयोग किस किस जगह पर होता हैं ?
टर्बो वेंटिलेटर का उपयोग फैक्ट्री , कारखानो के अलावा बड़े रेलवे स्टेशन , ऑडिटोरियम , सभागार , वेयरहाउस , होटल , रेस्टोरेंट , हॉस्पिटल , औद्योगिक शेड में होता हैं ।
क्या उपयोग हैं टर्बो वेंटिलेटर का ?
टर्बो वेंटिलेटर मीडियम स्पीड से चलते हैं । टर्बो वेंटिलेटर मुख्य काम कारखानों या परिसरों के अंदर मौजूद रहने वाली गर्म हवाओं को छत के रास्ते बाहर करने का रहता है। वहीं जब ये गर्म हवाओं को बाहर कर देता है तब खिड़कियों और दरवाजों से आने वाली नई ताजा और प्राकृतिक हवाएं ज्यादा समय तक कारखानों में बनी रहती है।
कारखानों में तापमान भी कंट्रोल होता है। दरअसल टर्बो वेंटिलेटर गर्म हवाओं को बाहर करता है साथ-साथ कारखानों से दुर्गंध को भी बाहर करता है।
एक और सबसे खास बात यह भी बरसात के दिनों में यह वेयरहाउस ( एवं अन्य परिसर ) की नमी को बाहर करता हैं , जिससे वेयरहाउस के अंदर रखा अनाज खराब नहीं होता ।
क्या टर्बो वेंटिलेटर बिजली से चलते हैं ? टर्बो वेंटिलेटर कैसे काम करता हैं ?
नहीं , टर्बो वेंटिलेटर बिना किसी बिजली , बैटरी के चलते हैं ।
फैक्ट्री के अंदर की गर्म हवा हलकी होने से वेंटिलेटर के टरबाइन में जमा हो जाती है। वेंटिलेटर के ब्लेड उल्टी दिशा में घूमता है, जो कमरे से अधिक गर्म हवा को टरबाइन में खींचता है। इसी के साथ छत के ऊपर से चलने वाली प्राकृतिक हवा की मदद से टरबाइन का RPM बढ़ता है।
जैसे ही गर्म हवा बाहर जाती है तो ताजी हवा खिड़कियों और दरवाजों के खुलने से प्रवेश करने लगती है। इस से फैक्ट्री के बाहर और अंदर के तापमान में अंतर नहीं होता है और साथ ही बदबू की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। अगर इन्हे नहीं लगाया जाए तो बाहर के तापमान के मुकाबले फैक्ट्री या कारखाने का तापमान काफी अधिक होगा।
टर्बो वेंटिलेटर कितने रुपये का आता हैं ?
टर्बो वेंटिलेटर लगभग 3 से 5 हज़ार रुपये का आता हैं ।


0 Comments