ATM से पैसे कैसे निकाले 2021 । How to withdraw money from ATM

एटीएम से पैसे कैसे निकाले हिंदी में - How To Withdraw Money From ATM In Hindi 


2021 । How to withdraw money from ATM


इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ATM से पैसे कैसे निकाले जाते हैं ? 

आजकल सभी लोगों के पास ATM कार्ड  होता हैं ,लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे जिनको अभी इसके बारे में जानकारी नहीं हैं या फिर हो सकता हैं ATM से पैसे निकालने की प्रक्रिया में कुछ बदलाव आते रहते हैं , लेकिन आज हम आपको सरल भाषा में बताएंगे कि एटीएम से पैसे कैसे निकाले ? 



1.सबसे पहला स्टेप यह हैं कि आपको अपने ATM का पिन  ( पासवर्ड)  पता होना चाहिए । पहले यह पिन पासवर्ड बैंक से मिलता था लेकिन अब आप एटीएम मशीन से कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके अपने एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं। 

2.आप सबसे पहले अपने नज़दीकी एटीएम मशीन के पास चले जाएँ, वहां आपको एटीएम स्लॉट दिखाई देगा जिस में आपको अपना एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ) डालना हैं । एटीएम कार्ड में जिस साइड चिप लगी होती हैं , उसी साइड से एटीएम स्लॉट में लगाना हैं ।

Atm se paise nikalna seekhe


3.वैसे पहले एटीएम डालकर 1-2 सेकण्ड्स में निकाल लेना होता था लेकिन अब अकाउंट वेरिफिकेशन तक ही नहीं बल्कि मनी withdrawal तक एटीएम कार्ड स्लॉट के अंदर लेन देन की प्रक्रिया को सुरक्षा देने के लिए रखा जाता हैं ।

Atm se paise nikaalne ki jaankari hindi mein


4. चौथा स्टेप में आपको अपनी पसंद की भाषा चुनने का विकल्प दिया जायेगा। इस में आप Hindi, English और क्षेत्रीय भाषा मिलते हैं।


Atm se paise nikaalne ki trick 2021


5.इसके बाद  कुछ एटीएम में आपको 10 से लेकर 99 कोई दो अंक एंटर करने के लिए कहा जाता है जैसे 50 एंटर करिए , और जैसे ही आपने 50 एंटर किये तो चेक कीजिए कि ATM की डिस्प्ले 50 लिखे आये या नहीं ।

Atm se paise nikaale


6.इसके बाद आपको अपने 4 डिजिट का Pin नंबर डालकर authenticate करना होता है। यहाँ पर आपको हमेशा कुछ बातों का ध्यान देना होता है की जब भी अपना पिन डालें तो किसी को दिखाकर ना डालें बल्कि छुपा कर डालें। और अपने कार्ड की डिटेल किसी भी साथ शेयर नहीं कीजिये ।

ATM ke dwara paise nikale


7.अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेंगे आपको Banking पर क्लिक करना है।

Atm se paise nikaale 2021


8.अब आपको Fast Cash, Cash Withrawal, Mini statement, Balance Enquiry के ऑप्शन दिखेंगे ।अगर आपको पैसे निकालने हैं तो cash withdrawl का ऑप्शन पर क्लिक करें ।

New update about to withdraw money from atm


9. इसके बाद  current account , Saving Account औऱ KCC  का ऑप्शन आएगा आपका जो भी account हैं वो आप सेलेक्ट कर लें । मेरा saving account हैं तो मैं saving account पर क्लिक करता ।
 

Steps to withdraw money from atm


10.इसके बाद Amount भरने का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आप जितने पैसे निकालना चाहते हैं उतनी राशि वहां अंकों में वहां पर मौजूद कीबोर्ड की मदद से डाल लें। ये ख्याल रखें की एटीएम में कभी भी हमेशा 100 के गुणक में अमाउंट निकाल सकते हैं. जैसे 100, 200, 300, 500, 2000।इस में कभी भी इस तरह की राशि नहीं निकलेगी जैसे 150,550, 1250 इत्यादि।

11. जैसे ही आप YES के बटन पर क्लिक करते है तो कुछ प्रोसेस होने के बाद पैसे निकल जाते हैं। जिन्हें आपको तुरंत उठा लेना चाहिए।

Steps to withdraw money from atm


12. अब ATM मशीन आपसे पूछेगा कि transaction slip चाहिए या नहि अगर आप yes पर क्लिक करेंगे , तो आपको transaction slip मिल जाएगी ।









Post a Comment

0 Comments