Apple के Logo में आधा कटा हुआ apple क्यों होता है ?

Apple Logo Story । Apple Logo History 

Meaning of apple logo


हम आज बात करेंगे दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल ( Apple ) के logo के बारे में । क्या इतिहास रहा एप्पल कंपनी के लोगो के पीछे ? क्या सीक्रेट है एप्पल के लोगो में ?


Apple के Logo में आधा कटा हुआ सेब क्यों होता है ?

बात 1977 की हैं रॉब जेनिफ ने इस logo को तैयार करके एप्पल के संस्थापक “स्टीव जॉब्स” को दिखाया था। स्टीव जॉब्स को पहली ही नजर में  को यह कटे हुए सेब का logo पसंद आ गया । और logo फाइनल कर दिया ।


इस कटे  हुए सेब के logo के बारे में बताया जाता है कि यह logo कंप्यूटर साइंस के पिता माने जाने वाले एलिन टर्निन् की याद में बनाया गया था। 


एलिन टर्निन् की कहानी 

'एलन ट्यूरिंग' की कहानी तब की है, जब यू.एस में होमोसेक्सुएलिटी गुनाह था। एलन इसी के चलते दोषी ठहराए गए थे। उनका इलाज करने के मद्देनजर उन्हें केमिकल ट्रीटमेंट देना तय हुआ और सायनाइड इंजेक्टेड एप्पल खाने के लिए दिया गया। जिसे खाने से उनकी मौत हो गई और उनके शव के पास से चखा हुआ ज़हरीला सेब बरामद हुआ था। कहा जाता है इस घटना को याद करते हुए स्टीव जॉब्स ने एलिन टर्निन् की याद में ही एप्पल को अपनी कंपनी का logo चुन लिया।


स्टीव जॉब्स ने अपनी कंपनी का नाम एप्पल क्यों रखा ?

दरअसल बात यह हैं कि स्टीव जॉब्स का उत्तर कैलिफोर्निया में उनका सेब का एक बाग था और वहां पर उन्होंने लंबा  समय बिताया था। इसके साथ ही स्टीव जॉब्स को एप्पल फल बहुत ही पसंद था । इसलिए जब वो कंपनी बनाने जा रहे थे, तो नामों की सूची में एप्पल सबसे ऊपर था और ये नाम उन्होंने ही दिया था । 

एक बार एक इंटरव्यु के दौरान रॉब जेनिफ ने कहा था  कि चूंकि सेब एक ऐसा फल है, जिसकी आकृति थोड़ी सी कटने के बाद भी पहचान नहीं बदलती, इसलिए एप्पल कंपनी के लिए इस तरह का logo तैयार किया गया।



एप्पल का पहला logo आइज़क न्यूटन की तस्वीर थी। इस तस्वीर में आइज़क न्यूटन सेब के पेड़ के नीचे बैठे थे। तस्वीर उस घटना को बयां कर रही थी जिसने न्यूटन को गुरुत्वाकर्षण खोज के लिए प्रेरित किया। लेकिन 1977 में इसे कटे हुए सेवफल से बदल दिया गया ।


First logo of apple
Image Source : Osxdaily


Apple का सबसे पहला logo।




Post a Comment

0 Comments