ऊॅट के पैर गद्दीदार क्‍यों होते हैं ।

ऊॅट के पैर गद्दीदार क्‍यों होते हैं ।


■ ऊॅट के पैर गद्दीदार क्‍यों होते हैं । 

इस संसार में भगवान सृष्टि का निर्माण कर रहे थे तो उन्होंने   हर प्राणी को अपनी सुरक्षा के लिए कोई न कोई उपाय दिया है।  ऊंट के लिए  उपाय है उनके गद्देदार पैर। 


दरअसल जब ऊॅट  रेत में चलता हैं तो  चौड़े और गद्दीदार होने के कारण रेत में अन्‍दर नहीं धसते हैं और वह आसानी से रेत पर चल लेते है ।


दूसरी बात यह एक हैं कि रेत बहुत ज्यादा गर्म होती है और वहां चल पाना मुश्किल होता है। ऊंट के पैर में गद्दे होने की वजह से वे उस गरम रेत में आसानी से चल पाते हैं। ऊंट को आप रेत में कितने भी देर चला सकते है, वे उस रेत मे आसानी से चल पाने में सक्षम होता है। 


ऊँट के कूबड़ के अंदर क्या होता हैं ?





Post a Comment

0 Comments