ATM में AC क्यों लगा होता हैं । ATM रूम में AC क्यों लगाया जाता है ।

ATM रूम में AC क्यों लगी रहती है । एटीएम मशीन में एसी (AC) क्यों लगे होते हैं ?


ATM में AC क्यों लगा होता हैं ।


आपमें से ज्यादातर लोगों का जवाब होगा ATM में AC  ग्राहक ( Customer )  के लिए लगे रहते हैं तो , आप गलत हैं । आज हम इसी बारे में बात करेंगे कि एटीएम मशीन में ए॰सी॰ क्यों लगाई जाती है, जबकि एटीएम में कोई भी व्यक्ति ज्यादा समय तक नहीं रुकता है?


दअरसल Bank अपने ATM रूम में AC अपने ग्राहकों को ठंढक देने के लिए नहीं बल्कि ATM मशीन को ठंढक देने के लिए लगाते हैं। भला अब आप सोचेंगे कि ATM मशीन को क्यों ठंडक देनी ? 


जैसा हमे पता है कि ATM मशीन में जो इंटीग्रेटेड कंप्यूटर ट्रांज़ैक्शन प्रोसेस के लिए लगा होता है, वो 24×7 चलता रहता हैं। लगातार काम करने के कारण कंप्यूटर में लगे माइक्रो प्रोसेसर और अन्य उपकरणों ( Devices ) ज्यादा ताप ( Heat) झेल नहीं पाते और खराब हो सकते हैं । जिसके कारण ATM रूम AC लगा होता हैं ।


 ATM रूम के अंदर  माइक्रोप्रोसेसर सबसे ज्यादा हीट सेंसेटिव होता है। हालाँकि किसी भी माइक्रोप्रोसेसर का अपना एक सर्किट ब्रेकर होता है जो की एक निश्चित ताप (Heat )  के बाद सर्किट को ब्रेक या ब्लॉक कर देता है , जिसको हम 'कंप्यूटर हैंग' के नाम से जानते हैं जिससे माइक्रो प्रोसेसर या दूसरे कल पुर्जे जलने से बच जाते हैं।


Continously 24 घंटे ATM मशीन चलती रहती हैं , जिसके कारण  हैंग होने की संभावना हमेशा बनी रहती है ,  इसलिए ATM को ठंडा रखने के लिए ATM रूम में AC लगाए जाते हैं ।



Post a Comment

0 Comments