हमें हिचकी क्यों आती हैं - Why do we have hiccups
जब हम खाना रहे होते हैं तो कई बार हमें हिचकियाँ आ जाती हैं , या फिर कभी जोर से हंसने के दौरान अक्सर हमें हिचकी आ ही जाती है। हिचकी आना बहुत सामान्य बात है। इसको लेकर कई तरह की बातें होती हैं। कुछ कहते हैं कि किसी के याद करने पर हिचकी आती है तो कुछ मानते हैं कि किसी का कुछ चुराकर खाने से हिचकी आती है। वैज्ञानिकों की मानें तो यह सिर्फ भ्रांति ही है। हिचकी का संबंध किसी के याद करने से नहीं, बल्कि सांस से जुड़ा है ।
हमें हिचकी कब आती हैं ?
मेडिकल साइंस के अनुसार पेट व फेफड़े के बीच स्थित डायाफ्राम ( diaphragm ) और पसलियों की मांसपेशी में संकुचन ( Contraction ) हिचकी आने की प्रमुख वजह है। डायाफ्राम ( diaphragm ) के सिकुड़न से फेफड़ा तेजी से हवा खींचने लगता है, इसी के चलते व्यक्ति को हिचकी आती है। इसके अलावा हिचकी आने का एक कारण पेट से भी जुड़ा है। खाना खाने या गैस के चलते पेट बहुत ज्यादा भरा हो तो उससे भी हिचकी आती है।
जब कभी हिचकी आती ही तो आप पानी पीते हैं। कभी-कभी पानी पीने के बावजूद हिचकी को रोक पाना मुश्किल हो जाता है ऐसे में चीनी के सेवन से भी हिचकी को बंद कर सकते हैं । जैसे ही हिचकी आए एक चम्मच चीनी खा लें। चीनी खाने से हिचकी आनी बंद हो जाएगी। ज्यादा तेज हिचकी आ रही है तो पानी में चीनी और नमक को मिला लें और उसे पी लें कुछ देर में हिचकी बंद हो जाएगी ।

0 Comments