फ्लैट फुट वालो को सेना में क्यों नहीं लिया जाता । समतल पैर वालो को सेना में क्यों नहीं लिया जाता ?

फ्लैट फुट वालो को सेना में क्यों नहीं लिया जाता


समतल पैर वालो को सेना में क्यों नहीं लिया जाता । Why are people with flat feet not allowed to join the army ? 


पिछली पोस्ट में हमने जाना था कि वकील काला रंग का कोट क्यों पहनते हैं ? इस पोस्ट में हम जानेंगे कि फ्लैट फुट (समतल पैर) वालो को सेना में क्यों नहीं लिया जाता?



जैसा क्यों पता है कि भारत की आन बान शान है इंडियन आर्मी और अनेक युवाओं का यह सपना रहता है कि वह आर्मी जॉइन करें लेकिन यह इतना आसान नहीं होता है ।


आपको अगर आर्मी में शामिल होना है ,तो इसके कुछ नियम होते हैं। इसमें आपकी लंबाई , वजन और आपका शारीरिक रूप से स्वस्थ होना सबसे जरूरी रहता है और इसके अलावा बहुत सारे मापदंड होते हैं । इन्हीं में से एक हैं कि अगर आपको सेना में शामिल होना हैं तो आपके समतल पैर नही होना चाहिए । सबसे पहले हमें Normal Foot और Flat Foot के बारे में जानना होगा ।


सेना में सपाट पैर वाले लोगो को क्यों नहीं भर्ती किया जाता है?


अगर आप जब अपना पैर जमीन पर रखते हैं , तो आपका तलवा और ऐड़ी जमीन को टच करती हैं और तलवा और ऐड़ी के बीच कुछ पैर का हिस्सा जमीन से टच नही होता और आर्क (arch) बनाता हैं । जैसा कि आप ऊपर दी गई इमेज में देख सकते हैं । इन्हें नार्मल फुट Normal Foot कहते है ।


वहीं दूसरी ओर जो पैर आर्क नही बनाते उन्हें समतल पैर Flat Foot कहा जाता हैं । 


जब हम दौड़ते हैं हैं तो अपने पैर के पंजे का इस्तेमाल करते है और दौड़ते समय हमारा पैर धरती के संपर्क में आता है, ऐसे में धरती से झटके उत्पन्न होते है और इन उत्पन्न झटको को एड़ियों द्वारा अवशोषित ( absorb ) कर लिया जाता हैं। वहीं दूसरी ओर समतल पैर होने पर इन झटकों का असर पूरे पैर पर पड़ता हैं और ये झटके सीधे पैर की हड्डियों और कमर तक जाते हैं और इन झटकों की वजह से आपके पैर या पैरों की हड्डी और कमर में दर्द की शिकायत हो सकती है।



जैसा क्या है पता है कि सेना में लगभग 10 से 20 किलोमीटर की मार्च होना नॉर्मल बात है और समतल पैर वाले इन मार्च को निकाल पाने में सक्षम नहीं होंगे। 


ट्रेनिंग या ड्यूटी के वक्त सेना के जवानों को कई ऊबड़ खाबड़ , पथरीली , या दुर्गम स्थान पर जाना पर सकता हैं । ऐसे में समतल पैर वाले का स्पाइनल डैमेज होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है और सरकार ये कभी नही चाहेगी की ड्यूटी और ट्रेनिंग के दौरान आपको किसी भी तरह की कोई भी चोट आए और आपको डिसेबिलिटी पेंशन देकर आपको घर भेज दिया जाये।


तो अब आप समझ ही गए होंगे कि आर्मी में समतल पैर यानि की फ्लैट फुट वालों को क्यों नही लिया जाता हैं ।


Tags: 


सेना में सपाट पैर वाले लोगो को क्यों नहीं भर्ती किया जाता है?





Post a Comment

0 Comments