किराने की दुकान में नमक की बोरियां हमेशा बाहर क्यों रखी रहती है । Why is the sack of salt always kept outside in the grocery store ?

किराने की दुकान के बाहर नमक की बोरियां हमेशा बाहर क्यों रखी रहती है । Kirana ki dukaan ke bahar hamesha namak ki boriya kyon rakhi rehti hai ?


नमक की चोरी क्यों नहीं होती


आप जब बाजार में जाते हो तो , आपने देखा होगा कि किराने की दुकान के  बाहर नमक की बोरिया रखी हुई रहती है । यह नामक की बोरियां 24 घंटे रखी हुई रहती हैं । पर आपने कभी यह सोचा है कि दुकानदार को नमक की बोरिया  चोरी होने का डर नहीं रहता क्या ? किराना दुकान के बाहर नमक की बोरिया दिन रात क्यों पड़ी रहती है ?


नमक की चोरी क्यों नहीं होती हैं ?


■ जैसा कि हमें पता है कि चोरी करना पाप हैं । पहले के जमाने के लोगों का यह मानना था कि नामक की चोरी करना एक बहुत ही बड़ा पाप हैं । पुराने लोग नमक की चोरी करने को नमक हरामी कहते थे ।

 

■ नमक बहुत ही सस्ता होता हैं और सामानों की अपेक्षा । कई लोगों के पास नमक को रखने जगह नहीं होती , तो नमक की बोरियों को बाहर रख देते है । 


■ नमक में नमी आ जाती हैं , जो अंदर फर्श , या दीवार वगेरह खराब कर सकती हैं । यह भी एक कारण हैं दुकानदार का नमक की बोरियां बाहर रखने के पीछे ।


■ कुछ लोग नमक की बोरियों को जानबूझकर बाहर रखते ताकि फ्री में दुकान की advertisement हो । ज्यादा नमक की बोरियां बाहर रखने से ग्राहकों को लगता हैं कि दुकान बड़ी हैं ।



हालांकि  अब नमक तो महंगा हो ही गया है तो कुछ दुकानदार  लोग खुले नमक बाहर रखते है और बाकी अंदर रख लेते है।


नोट: यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की गई हैं , इसका 100 % सही होना जरूरी नही हैं । हमारा उद्देश्य किसी की भी भावना को ठेस पहुँचाना नहीं हैं । अगर किसी तरह की कोई गलती की गई हो तो हमे तुरंत कमेंट कर बताए ।

Post a Comment

0 Comments