मध्यप्रदेश का राजकीय चिन्ह क्या है । State Symbol Of MP

State Symbol of Madhya Pradesh - मध्यप्रदेश का राज्य चिन्ह 



What is the state Symbol of Madhya Pradesh?

Mp ka rajkiya  chinh kya hai ?
मध्यप्रदेश का राजकीय चिन्ह क्या है ?

State symbol of mp
मध्यप्रदेश का राज्य चिन्ह



मध्य प्रदेश के राजकीय चिन्ह में सबसे बाहरी तरफ “24 स्तूपों” की आकृति सुनहरे रंग में उत्कीर्ण है जो कि समय की अनवरत चाल को प्रदर्शित करती है । इसके बाद एक वृत्त है जिसमें मध्यप्रदेश शासन एवं सत्यमेव जयते उतक्रीर्ण है साथ ही साथ इस वृत्त के एक तरफ धान (दाएं) एवं दूसरी तरफ गेंहू( बाएं) की बालियां प्रदर्शित है यह वृत्त राज्य की तरक्की और विकास की असीम संभावनाओं का प्रतीक है। इसके बाद सेंटर या केंद्रीय व्रत आता है जिसके मध्य में “अशोक स्तंभ” की सिंह आकृति सुनहरे रंग में एवं बरगद का वृक्ष गेरुआ रंग में प्रदर्शित है ।



Post a Comment

0 Comments