पेन के कैप में छेद क्यों होता है । Why there is a hole in the cap of the pen ?

इस पोस्ट में हम जानेगें कि पेन के कैप में छेद क्यों होता हैं ? क्या वजह हैं पेन के ढक्कन में छेद होने के पीछे ? 


पेन के कैप में छेद क्यों होता है


◆ ऊंट के कूबड़  के अंदर क्या होता है ?

◆ प्याज काटने पर आंसू क्यों आते हैं ?


पेन के ढक्कन में छेद क्यों होता है ?

ज्यादातर लोगों का मानना यह हैं कि पेन के ढक्कनों में छेद इसलिए दिया जाता है, ताकि पेन के निब की इंक ना सूखे। अगर आप भी यही सोच रहे रहे थे तो आप गलत हैं । इस छेद के पीछे दूसरी बड़ी वजह हैं । 


सबसे पहले आपको बता दूँ  "द इंडिपेंडेंट" के मैट पेटन की 2016 की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में हर साल तकरीबन 100 लोगों की मौत पेन के ढक्कन निगलने से होती है।  पेन के कैप पर बने ये छेद, इसलिए होते हैं ताकि अगर कोई इन्हे गलती से निगल ले तो सांस का बहाव ना रुके ।


 खासकर छोटे बच्चे खेलने के दौरान पेन कैप को निगल जाते हैं । लेकिन अगर पेन के कैप छेद होता हैं तो बच्चे को ऑक्सिजन मिलती रहती हैं । इसके बाद आपको जल्दी से जल्दी डॉक्टर को दिखाना चाहिए ।

Post a Comment

0 Comments