आज हम बात करने जा रहे हैं रेंगने वाले जानवरों की श्रेणी में सबसे चर्चित जानवर साँप के बारे में । सांप हमेशा से ही लोगों में आकर्षण का आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं। एक तरफ लोग सांप से डरते भी हैं, क्योंकि सांप एक ज़हरीला जानवर है। इस पोस्ट पर हम जानेगें कि सांप अपनी जीभ बार-बार क्यों निकालते हैं ?
दरअसल साँपो की जीभ पर “सेंसरी ऑर्गन्स” पाये जाते हैं , जो पकृति में तापमान के छोटे से छोटे अन्तर को भांप लेते हैं। दरअसल सॉप पृष्ठवंशी सरीसृप वर्ग का प्राणी है । सॉप की कई प्रजातीयॉ काफी खतरनॉक होती है । ऐसा माना जाता है कि सॉप या उसकी प्रजाती के अन्य जीव अपनी जीभ की सहायता से सूंघते हैं और आपने आस पास के माहौल का पता लगाते हैं यही कारण है कि सॉप या उसकी प्रजाती के जीव बार-बार अपनी जीभ बाहर निकालते हैं । साँप की जीभ भी बीचो बीच से लंबाई में दो भागों में बटी होती है।

0 Comments