रात में जानवरों की आंखें क्यों चमकती हैं । Why the Eyes of Animals Glow at Night

रात में जानवरों की आंखें क्यों चमकती हैं

रात में जब हम कहीं घूमने जाते तो कही पर आपको कोई  जानवर दिख जाए जैसे कुत्ता , शेर , बिल्ली , चीता तो आपने देखा होगा इन जानवरों की आँखें अंधेरे में चमकती हैं । आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे कि जानवरों की आंखें रात में क्यों चमकती हैं ?


हमने देखा है कि कुछ जानवरों की आंखें रात में चमकती हैं , इसके पीछे एक कारण होता हैं कि उन सभी जानवरों की आँख में खास तरह का चमकदार पदार्थ की परत ( layer )  होती है, जिसे ल्यूमिनियस टेपटम (Luminous tepetum) कहते हैं । और ल्यूमिनियस टेपटम (Luminous tepetum) की परत प्रकाश को परावर्तित (Reflect) करने का काम करता है।

जब किसी भी जानवर की आँखों पर रौशनी पड़ती है , तो  ल्यूमिनियस टेपटम (Luminous tepetum) की परत उस प्रकाश ( Light ) को परावर्तित (Reflect)  कर देता हैं  , जिसके कारण उनकी आंखें चमकती हुई दिखाई देती है, बिलकुल उसी तरह जैसे आइना (Mirror) प्रकाश को परावर्तित (Reflect)  करता है और चमकता है।
इस परत के कारण ही जानवर अंधेरे में भी आसानी से चीज़ों को देख पाता हैं ।


 
इस ल्यूमिनियस टेपटम (Luminous tepetum)  परत के कारण ही जानवर अंधेरे में भी आसानी से चीज़ों को देख पाता हैं ।

Post a Comment

1 Comments