पब्लिक टॉयलेट का दरवाज़ा नीचे से छोटा क्यों होता है । Why door in Public Toilets don't reach the floor

पब्लिक टॉयलेट का दरवाज़ा नीचे से छोटा क्यों होता है


आपने शॉपिंग मॉल , एयरपोर्ट , या मेट्रो स्टेशन जैसी जगहों पर पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल किया होगा । आपने ध्यान दिया होगा टॉयलेट का गेट नीचे से थोड़ा सा खुला हुआ रहता हैं । पर आपने कभी यह सोचा कि टॉयलेट जैसे private काम को करने के लिए दरवाज़ा नीचे से थोड़ा खुला हुआ क्यों रहता  हैं ? क्या वजह टॉयलेट के गेट में gap रहने के पीछे ?


इसके पीछे कारण ये रहे


साफ - सफाई ( Cleaning )

यह सबसे मुख्य कारण होता है । पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं जिसके कारण टॉयलेट गंदे भी होते हैं । टॉयलेट के दरवाज़ा नीचे से खुले दरवाजों होने की वजह से फर्श और दरवाजे के बीच जगह खाली रहती है जिसमें टॉयलेट में पोछा लगाना आसान हो जाता है और टॉयलेट की सफाई बनी रहती है। 


यौन गतिविधियां ( Sexual Activities )

कुछ लोग पब्लिक टॉयलेट का गलत इस्तेमाल करते थे । लोग पब्लिक टॉयलेट में  Sexual Activities करते थे , इस कारण से भी टॉयलेट के गेट नीचे से छोटे होते है । जिसके कारण लोग इस तरह की activities पब्लिक टॉयलेट में न करे ।


पब्लिक toilet
Image Source : TOI

बच्चों की सुरक्षा ( Children Safety )

ज्यादातर टाइम यह देखा गया कि छोटे बच्चे टॉयलेट इस्तेमाल करते समय टॉयलेट लॉक तो कर लेते हैं पर , लेकिन निकलते वक्त लॉक नहीं खोल पाते हैं । 

किसी कारणवश अगर बच्चे को ऐसे में कोई हेल्प नही मिल पाए , तो बच्चा इस छोटे से gap से बाहर आ सकता हैं ।


आपातकालीन स्थिति – ( Emergency )

अगर कोई व्यक्ति टॉयलेट का इस्तेमाल कर रहा है और अचानक उस व्यक्ति की तबीयत खराब हो जाए , जैसे बेहोश हो जाए या ब्लड प्रेशर बढ़ जाए तो ऐसे में वह व्यक्ति वहाँ पर फंसा रह सकता है । 
अगर टॉयलेट के दरवाजे में थोड़ा सा gap हो तो , बाहर बालो को कुछ हलचल महसूस हो सकती है कि अंदर कुछ गड़बड़ है। और वो उस व्यक्ति की मदद कर सकते हैं ।

दरवाजे का लॉक जाम हो जाये तो ( door lock gets jammed )

अगर दरवाजे का लॉक जाम हो गया या फिर खराब हो जाए और  अंदर कोई भी व्यक्ति फस जाए तो ऐसे में यह gap काम में आता हैं ।


धूम्रपान ( Smoking )

कुछ लोग पब्लिक टॉयलेट में धूम्रपान और शराब का सेवन  करते थे । ऐसे लाग पर नज़र रखना  भी एक कारण हैं ।



Post a Comment

0 Comments