इसके पीछे कारण ये रहे
● साफ - सफाई ( Cleaning )
यह सबसे मुख्य कारण होता है । पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं जिसके कारण टॉयलेट गंदे भी होते हैं । टॉयलेट के दरवाज़ा नीचे से खुले दरवाजों होने की वजह से फर्श और दरवाजे के बीच जगह खाली रहती है जिसमें टॉयलेट में पोछा लगाना आसान हो जाता है और टॉयलेट की सफाई बनी रहती है।
● यौन गतिविधियां ( Sexual Activities )
कुछ लोग पब्लिक टॉयलेट का गलत इस्तेमाल करते थे । लोग पब्लिक टॉयलेट में Sexual Activities करते थे , इस कारण से भी टॉयलेट के गेट नीचे से छोटे होते है । जिसके कारण लोग इस तरह की activities पब्लिक टॉयलेट में न करे ।
![]() |
| Image Source : TOI |
● बच्चों की सुरक्षा ( Children Safety )
ज्यादातर टाइम यह देखा गया कि छोटे बच्चे टॉयलेट इस्तेमाल करते समय टॉयलेट लॉक तो कर लेते हैं पर , लेकिन निकलते वक्त लॉक नहीं खोल पाते हैं ।
किसी कारणवश अगर बच्चे को ऐसे में कोई हेल्प नही मिल पाए , तो बच्चा इस छोटे से gap से बाहर आ सकता हैं ।
● आपातकालीन स्थिति – ( Emergency )
● दरवाजे का लॉक जाम हो जाये तो ( door lock gets jammed )
अगर दरवाजे का लॉक जाम हो गया या फिर खराब हो जाए और अंदर कोई भी व्यक्ति फस जाए तो ऐसे में यह gap काम में आता हैं ।
● धूम्रपान ( Smoking )
कुछ लोग पब्लिक टॉयलेट में धूम्रपान और शराब का सेवन करते थे । ऐसे लाग पर नज़र रखना भी एक कारण हैं ।


0 Comments