भारत का सबसे बड़ा मन्दिर कौन सा हैं । Which is the largest temple of India

रंगनाथस्वामी मन्दिर


भारत का सबसे बड़ा मन्दिर - Largest Temple of India


पिछली पोस्ट में हमनें दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर के बारे में जाना था । आज इस पोस्ट में हम भारत के सबसे बड़े मंदिर के बारे में जानेंगे और यह पर स्थित हैं ?


भारत का सबसे बड़ा मन्दिर कौन सा हैं ?

Which is the Largest temple of India ?

भारत का सबसे बड़ा मन्दिर श्री रंगनाथस्वामी मंदिर हैं , जो कि तिरुचिरापल्ली तमिल नाडु में स्थित हैं ।  


Image Source : Dainik Bhaskar

अब जानते हैं रोचक तथ्य रंगनाथस्वामी मंदिर के बारे में - Intresting Facts About Ranganatha Swamy Temple


◆ इस मन्दिर को अन्य कई नामों से जाना जाता हैं , जैसे ‘श्रीरंगम मंदिर’, तिरुवरंगम तिरुपति’, पेरियाकोइल’, ‘भूलोक वैकुण्ठ’ ।


◆ 3 नवम्बर, 2017 को इस मंदिर को बड़े पैमाने पर पुननिर्माण और बहाली के काम के बाद सांस्कृतिक विरासत संरक्षण हेतु ‘यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार मेरिट, 2017’ (The UNESCO Asia Pacific Award of Merit 2017) प्रदान किया गया ।

◆ श्री रंगनाथ स्वामी मन्दिर भगवान श्री विष्णु को समर्पित है ।  यहाँ पर भगवान् श्री हरि विष्णु शेषनाग शैय्या पर विराजे हुए  हैं। 

◆ यह मन्दिर द्रविण शैली में निर्मित है। इस विशाल और भव्य मंदिर परिसर का क्षेत्रफल लगभग 156 एकड़ (6,31,000 वर्ग मी.) है ।

◆ यह मंदिर कावेरी नदी के तट पर स्थित है।

◆ मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार जिसे राजागोपुरम कहा जाता है एक 72 मीटर ऊंची संरचना है। स्थानीय लोगों के बीच मान्यता है कि ये ईश्वर की तरफ जाने का रास्ता है।




Post a Comment

0 Comments