भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम कौन सा है । Which is the largest stadium of India.

भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम कौन सा है


भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम - Largest Stadium of India


Image Source : Jagran


■ भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट  स्टेडियम कौन सा है ?

  भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम हैं ।


■ दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कौन सा है ?

  दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम हैं ।

  

■ नरेंद्र मोदी स्टेडियम कहां पर स्थित है ?

  नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात राज्य के अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित हैं ।


■ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लोगों को बैठने की क्षमता ( Capacity )  कितनी है ?

   1,32,000  लोगों की


■ नरेंद्र मोदी स्टेडियम कितने एरिया में फैला है 

  नरेंद्र मोदी स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है ।


■ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कितना खर्च आया ?

   800 करोड़


■ नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बनाने का ठेका किस कंपनी को मिला था ?

 लार्सन एंड टर्बो ( L&T) को ।


■ नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन कब और किसने किया ?

   24 फरवरी 2021  को नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया ।


■ नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पुराना नाम क्या है ?

  मोटेरा स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पुराना नाम हैं ।

  

■ नमस्ते ट्रंप इवेंट का आयोजन कब और कहाँ किया गया था ? 

 "  नमस्ते ट्रम्प " इवेंट का आयोजन मोटेरा स्टेडियम ( नरेंद्र मोदी स्टेडियम ) में 24 फरबरी 2020 को डोनाल्ड ट्रंप के लिए किया गया था ।



■ दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम कौनसा हैं ?

   दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम रूंग्राडो 1 मई  स्टेडियम, प्योंगयांग, उत्तर कोरिया  ( Rungrado 1st of May Stadium )  हैं ।


■ दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम  रूंग्राडो 1 मई दिवस स्टेडियम कहाँ स्थित हैं ?

   प्योंगयांग, उत्तर कोरिया


■ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मैच ( नया मैच ) किन दो देशों के बीच खेला गया ?

  भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मैच खेला गया ।




Post a Comment

0 Comments