भारत में तैरने वाला एटीएम कहाँ पर है । Where is the floating ATM in India

Floating atm of India
Image Source : The Economic Times


पिछली पोस्ट में  हमने जाना था कि भारत में पहला एटीएम कब और कहाँ लगाया गया ? इस पोस्ट में हम भारत के तैरता हुए एटीएम के बारे में जानेगें। मेरे हिसाब से इस तरह का एटीएम पूरे विश्व का एकमात्र एटीएम हैं ।


यह तैरता हुआ एटीएम केरल के कोच्चि में स्थित हैं । भारत का तैरता हुआ ATM स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा शुरू किया गया था । इस एटीएम 9 फरवरी 2004 को लांच किया गया था । 


यह एटीएम सेंटर केरल शिपिंग एंड इन्लेन्ड नेवीगेशन कॉर्पोरेशन 【 Kerala Shipping and Inland Navigation Corporation (KSINC) 】की एक झंकार (नौका) पर स्थित है। यह नौका एशिया के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्र एर्नाकुलम और व्यापीन के बीच चलती है। इस एटीएम सेंटर की शुरुआत एसबीआई के उप महाप्रबंधक अशोक.के.किनी ने की थी ।

  

 

Post a Comment

0 Comments