टेलीविजन का आविष्कार किसने किया, टेलीविजन कैसे काम करता है

telivijan ka avishkar kisane kiya, teleevijan kaise kaam karata hai
telivijan ka avishkar kisane kiya, teleevijan kaise kaam karata hai


टेलीविजन के आविष्कार ने हमारी दुनिया को ही बदल दिया, पहले के समय में इंसान अपनी यादों को रखने के लिए कैमरे से फोटो निकालकर या पेंटिंग बनाकर उन्हें रख लेते थे। टीवी आविष्कार कैमरे के बाद हुआ है। टीवी का आविष्कार इस दुनिया का सबसे बड़ा आविष्कार है, जिसने हमारी दुनिया को ही बदल कर रख दिया। आज की हमारी पोस्ट में यह जानेंगे कि टीवी का आविष्कार कैसे हुआ और किसने किया। साथ ही हम यह भी जानेंगे कि टेलीविजन कैसे काम करता है।


Who Invented Television, How Television Works


टेलीविजन का आविष्कार किस वैज्ञानिक ने और कब किया ?


टेलीविज़न का आविष्कार सर्वप्रथम सन 1925 में जॉन लॉगी बेयर्ड (John Logie Baird) द्वारा किया गया। जॉन ने अपने इस उपकरण का नाम टेलीविज़न नहीं बल्कि The televisor रखा था।


तकनीकी भाषा मे टेलीविजन को समझाया जाये तो ‘टेलीविजन एक टेलीकम्युनिकेशन मीडियम डिवाइज हैं जिसका उपयोग करके तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से साउंड सहित ट्रांसमिशन करने में किया जाता हैं। टेलीविजन तकनीकी सेटेलाइट और रेडियो तकनीकी पर काम करता हैं। जिसमे सेटेलाइट के द्वारा पहले सब जगह ट्रांसमिशन किया जाता है और फिर एक रिसीवर के माध्यम से इन सिग्नल को कैच करके टीवी कर देखा जा सकता है।


टीवी कैसे काम करता है ?


telivijan ka avishkar kisane kiya, teleevijan kaise kaam karata hai
telivijan ka avishkar kisane kiya, teleevijan kaise kaam karata hai

टीवी में या किसी भी डिस्प्ले में हम जो भी वीडियो देखते हैं वह लाखों करोड़ों फोटो का कलेक्शन होता है। और सरल भाषा में समझाया जाए तो आप जो वीडियो देखते हैं वह बहुत सारे फोटो होते हैं जो बहुत तेज स्पीड हमारी आंखों के सामने से चलते हैं, बहुत ज्यादा स्पीड से चलने की बजह से यह फोटो हमें वीडियो के रूप में दिखाई देते हैं। आपके लिए ही उदाहरण बताते हैं आपने बचपन में फ्लिप बुक तो देखा होगा जिसमें बहुत सारे में चित्र बने होते है, अगर हम इन पेज को जल्दी-जल्दी छोड़ते हैं तो वह आपको वीडियो के तौर पर दिखाई देते हैं। क्योंकि स्पीड में छोड़ने पर यह आपको लगातार चलते हुए या यूं कहें  वीडियो के तौर में दिखाई देने लगते हैं। ठीक इसी तरीके से टीवी भी काम करता है। इसमें भी बहुत सारी फोटो को बहुत तेज स्पीड के साथ गुजारा जाता है जिससे हमें यह वीडियो के रूप में दिखाई देने लगता है। स्पीड बहुत ज्यादा होती है जिससे हमारी आंखों को पता नहीं चल पाता है और यह वीडियो का रूप लेकर हमें दिखाई देने लगते हैं।



अभी बर्तमान समय मे इंटरनेट और स्मार्टफोन्स के काफी सस्ता होने के कारण टेलीविजन का उपयोग काफी कम हो गया है। अब इंटरनेट पर फिल्में टेलीविजन से पहले आ जाती है और साथ में धारावाहिकों की जगह, आज-कल की नई जनरेशन वेब सीरीज को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यही बजह हैं कि बहुत सारे बड़े टीवी चैनलो की टीआरपी पिछले कुछ सालों में कुछ हद तक कम हो गई हैं। भारत देश मे टेलीविजन को सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नही बल्कि एजुकेशन और दुनिया की सभी बड़ी खबरों से अपडेटेड रहने के लिए भी देखना पसंद करते हैं। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि टेलीविजन का दौर भले ही कम हो गया तो पर अभी भी बहुत से लोग टीवी देखते हैं।


टेलीविजन नही रहा पहले जैसा, अब हो चुका हैं स्मार्ट......


telivijan ka avishkar kisane kiya, teleevijan kaise kaam karata hai
telivijan ka avishkar kisane kiya, teleevijan kaise kaam karata hai

जैसा कि आपने पहले के टेलीविजन सेट में देखा होगा उसमें आप सिर्फ वीडियो को ही देख सकते थे। लेकिन अब आने वाली नई जनरेशन के टेलीविजन सेट में आपको स्मार्ट फीचर जैसे, टेलीविजन में हम यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, प्ले स्टोर, गेम्स आदि सब एक्सेस कर सकते हैं।


आपको जानकर हैरानी होगी कि बिलियन डॉलर्स की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अभी भी टेलीविजन का अपना एक अलग ही महत्व हुआ है। इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि टेलीविजन का अविष्कार दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण अविष्कारों में से एक हैं। इसके माध्यम से बड़े पर्दे पर देखा जाने बाले सिनेमा देखने का मजा अब छोटी स्क्रीन पर हर घर मे लिया जा रहा है। यही नही और भी कई मनोरंजन के काम जैसे एडवरटाइजिंग, न्यूज़ और स्पोर्ट्स को लोगो तक पहुचाने का काम इसके द्वारा किये जा रहे है। उदाहरण के लिए अभी IPL ही ले सकते है। भारत मे इसे क्रिकेट का त्योहार कहते है। यह कहना गलत नही होगा की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के विस्तार के साथ टेलीविजन का भी विस्तार होने लगा है, और यह टेलीविजन सेट एडवांस ऑप्शन के साथ आने लगे है। जो बिल्कुल स्मार्टफोन की तरह काम करते है। इसमे आप एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते है, क्योकि इसमे आपको इंटरनल मेमोरी भी दी जाती है। यह बहुत की काम का फीचर है, अब आपको अलग से स्मार्टफोन जी जरूरत ही नही है। आप टेलीविजन से ही इंटरनेट चला सकते है।

 


Post a Comment

0 Comments