France में Lockdown का अजीब विरोध PM Jean Castex को Ladies Underwear भेज रहे हैं दुकानदार

France

कोरोना वायरस संकट के कारण फ्रांस के  कई हिस्सों में Lockdown लगा हैं । सरकार के आदेश पर न केवल लोगों के बाहर निकलने और भीड़ बढ़ाने पर रोक लगाई गई है, बल्कि जरूरी समान को छोड़कर सभी दुकानों को भी बंद कर दिया गया है। इस बीच फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स का ऑफिस मेल के जरिए मिल रहे महिलाओं के अंडरवियर से परेशान है। प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स को ये अंडरवियर लॉन्जरी स्टोर मालिक ( Lingerie Store Owners ) भेज रहे हैं, जिनके आउटलेट्स को महामारी के कारण बंद कर दिया गया है । 


 एक्शन क्यूलोटी ( actionculottee ) संगठन का कहना हैं कि फ्रांस सरकार सरकार ने लॉन्जरी स्टोर को अत्यावश्यक सेवाओं से बाहर रखा है, जबकि फूल विक्रेता, बुकसेलर्स, हेयरड्रेसर आदि को आवश्यक व्यवसायों के रूप में वर्गीकृत किया है । हम सरकार के इस भेदभावपूर्ण फैसला का विरोध करते हैं ।


पिछले कुछ दिनों से इस के मेल प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में आ रहे थे । इस मेल एक चिट्ठी होती थी , और साथ में अंडरगारमेंट्स । इस संगठन द्वारा बाजार को जल्दी से खोलने का आग्रह किया गया था ।





Data Source : Zee News 

Post a Comment

0 Comments