हम सब यह तो जानते हैं कि पृथ्वी अपनी धुरी ( axis ) पर घुमती हैं, ( Earth Rotation ) कहते हैं । पृथ्वी के घूमने से ही रात-दिन संभव हो पाते हैं । पृथ्वी के साथ साथ हम भी घूमते हैं। पृथ्वी लगभग 23 घंटे , 56 मिनट और 4.09053 सेकंड लेती हैं अपने axis पर 1 rotation कम्पलीट करने में , जिसे sidereal period कहा जाता हैं ।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि क्या होगा अगर पृथ्वी अचानक ही घूमना बंद कर दे , तो क्या होगा ? What Would Happen If The Earth Stopped Spinning ?
अगर पृथ्वी अचानक अपनी धुरी ( axis ) पर घूमना बंद कर दे तो
◆ 6 महीने का दिन होगा और 6 महीने की रात
जी हाँ , 6 महीने का दिन होगा और 6 महीने की रात क्योकिं अब पृथ्वी अपने axis पर rotate नहीं कर रही हैं । लेकिन 6-6 महीने के दिन-रात होंगे क्योकिं पृथ्वी सूरज की परिक्रमा तो करेगी ।
पृथ्वी पर घातक मात्रा में सूरज का रेडिएशन हमला कर देगा । पृथ्वी के महासागरों में कई किलोमीटर जितनी ऊँची सुनामी लहरे पैदा होगी और सारे सूखे इलाको को तबाह कर देगी। पृथ्वी का वातावरण धीरे धीरे स्थिर हो जाएगा और कोई किसी भी तरह का मौसम नहीं रहेगा।
◆ पृथ्वी पर सभी वस्तुएँ 1000 मील / घंटे से पूर्व दिशा में उड़ जाएगी
पृथ्वी तो रुक जाएगी लेकिन पृथ्वी पर उपस्थित सभी चीजें कार , बस , घर , बिल्डिंग , यहाँ तक कि इंसान सभी अपनी गति ( speed ) जारी रखेगी और वह सभी चीजें 1000 miles per hour की रफ़्तार से हवा में पश्चिम दिशा की तरफ उड़ जाएंगी।
यह सब तब होगा जब पृथ्वी घुमना बंद कर दे । पर ऐसा होने की संभावना ना के बराबर हैं । पृथ्वी का रुकना बिल्कुल न मुमकिन हैं ।

0 Comments