![]() |
| Image Source : Social Media |
आज हम आपको ATM (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे।
● ATM के आविष्कारक का नाम जॉन शेफर्ड बैरन था। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनको एटीएम बनाने का आईडिया नहाते वक्त आया। उन्होंने सोचा कि अगर चॉकलेट निकालने वाली वेंडिंग मशीन हो सकती है तो पैसे निकालने के लिए भी मशीन होनी चाहिए जिससे लोगों को अपने पैसे निकालने में आसनी होगी और वो 24 घंटों में कभी भी अपने पैसे निकाल सकते हैं।
● एटीएम के आविष्कार को लेकर कई मत
बहुत से एक्सपर्ट का मानना है कि पहली ऑटोमेटेड बैंकिंग मशीन का निर्माण अमेरिकी आविष्कारक और बिजनेसमैन लुथर सिमजियन ने वर्ष 1939 में किया था, लेकिन ग्राहकों द्वारा उस मशीन को स्वीकार नहीं किए जाने के कारण उसे हटा दिया गया था। इसके अलावा, अमेरिका में डोनाल्ड वेजेल द्वारा शुरुआती ऑटोमेटेड बैंकिंग मशीन सितंबर1969 केमिकल बैंक के ब्रांच में लगाई गई थी।
● एटीएम को अलग-अलग देशों में कई नामों से जाना जाता है। यूके और न्यूजीलैंड में इसे 'कैश प्वाइंट' या 'कैश मशीन' कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में इसे 'मनी मशीन' कहते हैं।
● पहली ATM मशीन 27 जून 1967 को लन्दन में बार्कलेज
बैंक ने लगायी थी।
● पूरी दुनिया में लगभग 30 लाख एटीएम हैं जिसमें से 2.5 लाख एटीएम भारत में है।
● भारत में सबसे पहला सन 1987 में लगाया गया था, जो की हॉन्गकॉन्ग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (HSBC) ने मुम्बई में लगाया था।
● ATM के आविष्कारक जॉन बैरल शुरू में एटीएम का PIN 6 डिजिट का करना चाहते थे लेकिन उनकी पत्नी ने कहा कि 6 अंक का पिन लोग याद नहीं रख पायेंगे इसलिए उन्होंने 4 अंक का पिन ही रखा। आज भी 4 डिजिट का PIN ही हर जगह प्रयोग होता है।
● आप बिना बैंक खाते के भी एटीएम का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन ऐसा भारत में सम्भव नहीं है। दरअसल यूरोप के रोमेनिया में लगभग 84% लोगों के पास बैंक खाता नहीं है लेकिन वो ट्रांसेक्शन के लिए ATM का ही प्रयोग करते हैं।
● दुनिया में सबसे ऊँचा एटीएम 14300 फ़ीट की ऊँचाई पर नाथुला में स्थित है। ये ATM भारत-चीन बॉर्डर पर इंडियन आर्मी के लिए लगाया गया है।
● पहला तैरता हुआ ATM केरल के कोच्चि में लगाया गया था। ये मशीन SBI ने लगाई थी।
● दुनिया में सबसे अकेला ATM अंटार्कटिका में लगा हुआ है जो कि दुनिया का सबसे ठंडी जगहों में से एक है और पूरे अंटार्कटिका में केवल एक ही एटीएम मौजूद है।
● ATM से पैसे निकलते वक्त हमें जो आवाज सुनाई देती है कि मानो एटीएम हमारे नोटों की गिनती कर रहा है, जबकि वो आवाज नोटों की गिनती की होती ही नही है। एटीएम में एक स्पीकर लगा होता है जैसे ही पैसे बाहर आने वाले होते हैं, स्पीकर ऐसी आवाज निकालता है ताकि जो व्यक्ति अपने पैसे निकाल रहा है वो निश्चिन्त हो जाता है कि कुछ देर में उसके पैसे ATM से बाहर आने वाले हैं।
● ATM से सिर्फ पैसे ही नहीं गोल्ड (सोना) भी निकलता है। पहला गोल्ड प्लेट निकालने वाला ATM अबुधाबी के अमीरात पैलेस के लॉबी में लगाई गई थी।
इस मशीन से 320 तरह के गोल्ड आइटम निकाले जा सकते थें।
● भारत में लगभग 11% यानी लगभग हर 10वें व्यक्ति का एटीएम पिन 1234 है। और सबसे कम इस्तेमाल होने वाला पिन 8068 है।

0 Comments