घोड़ा हमेशा खड़ा क्यो रहता हैं । क्या घोड़ा कभी सोता हैं ?


घोड़े बेहद शानदार जानवर होते हैं। ये ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत होते हैं बल्कि काफी तेज और फुर्तीले भी होते हैं।

आज इस पोस्ट में हम जानेगें घोड़े से जुड़ी बाते जो अक्सर चर्चे में रहती हैं , जैसे घोड़ा कभी लेटता क्यो नहीं हैं , क्या घोड़ा कभी सोता हैं ,घोड़ा सोता है तो कितने समय के लिए ? 

इन सभी सवालों की हम चर्चा करेंगे 


जिस तरह हम सभी इंसान दिन भर काम करते हैं और रात में आराम करते हैं , ठीक इसी तरह घोड़े भी आराम करते हैं लेकिन घोड़े आराम भी खड़े होकर करते हैं । 

जी हाँ , आमतौर पर जानवर रात में बैठकर या लेटकर अच्छे से नींद पूरी कर लेते हैं लेकिन घोड़े बहुत कम समय के लिए ही आराम करते हैं वह भी खड़े होकर ही । 

 कुत्ते टांग उठाकर पेशाब क्यो करते हैं  ?

◆ चीटियां एक ही लाइन में क्यों चलती हैं ?


घोड़े 30 मिनिट करते है आराम

अगर बात करी जाए कि घोड़ा 24 घंटे में कितने समय आराम करते हैं , तो वह हैं सिर्फ आधा घंटा । घोड़े खड़े-खड़े दिन भर में कई बार छोटी-छोटी नींद की झपकी ले लेते है। प्रकृति ने उनके पैरों की रचना इस प्रकार से की है कि वे बिना गिरे नींद ले लेते हैं। 


अब फिर सवाल खड़ा होता हैं कि हमें कैसे पता चलेगा कि घोड़ा आराम कर रहा हैं ?

जब घोड़ा को थकान महसूस होती हैं तो घोड़ा अपने चारों पैरों में से एक पैर थोड़ा ऊपर कर लेता , जैसा कि आप image में देख सकते हैं। फिर एक एक पैर को आराम देकर घोड़ा अपनी थकान दूर करता हैं ।


Image Source : Social Media


क्या घोड़ा कभी बैठता ही नहीं ?

प्रकृति के  देन के कारण घोड़े की बनावट ही कुछ ऐसी होती है , जिसके कारण घोड़ा ज्यादा समय खड़ा रहता हैं । घोड़ा बैठता तभी है जब बीमार या कमजोर हो ।


क्या होगा अगर हम घोड़ा को जबरदस्ती बैठा दे तो ? 

अगर हम घोड़ा को जबरदस्ती बैठा दे तो, घोड़ा के शरीर का पूरा भार गर्दन और पेट के मध्य के भाग पर आ जाता है, जो उसके श्वसन तंत्र पर दबाव डालता है और श्वास लेने में कठिनाई होती है और हवा ठीक तरह से फेफड़ों तक नहीं पहुंच पाती। यदि वह लंबे समय तक लेटा रहे तो उसकी मौत भी हो सकती है। यह प्रकृति की देन हैं जिसके कारण घोड़ा हमेशा खड़ा रहता हैं ।


 

 



Post a Comment

0 Comments