पिछली पोस्ट में हमने जाना था कि कुत्ते हमारी गाड़ी का पीछा क्यों करते हैं । इस पोस्ट में हम जानेगें कि कुत्ते जीभ बाहर निकाल कर क्यों हांफते हैं ? क्या वजह रहती है कुत्ते के जीभ बाहर निकालने के पीछे , खासकर गर्मियों में ?
■ गर्मियों के मौसम में कुत्ते जीभ बाहर क्यों निकाल लेते हैं - Why Do Dogs Take Out The Tongue in The Summer Season ?
दरसअल जब हमें गर्मी महसूस होती हैं , तो हमारे शरीर में उपस्थित पसीना की ग्रंथियॉ ( Eccrine Sweat Glands ) पसीना उत्पन्न करती है । पसीना आने के बाद में इस पसीना का वाष्पीकरण ( Evaporation ) होता है और इसके बाद हमारा शरीर ठंडक महसूस होती हैं ।
◆ कुत्ते टांग उठाकर पेशाब क्यो करते हैं ?
इंसान के शरीर पर 20 लाख से 40 लाख तक पसीने की ग्रंथियां होती है। ये ग्रंथियां पैर के तलवों , हथेली , मस्तक , गाल , काँख और Armpit में सबसे ज्यादा होती है। इसलिए इन जगहों पर स्वेटिंग ज्यादा होती है। पसीने में 99 % पानी और थोड़ी मात्रा में नमक , प्रोटीन और यूरिया होते है।
कुत्ता एक ऐसा जानवर हैं , जिसका खून गर्म होता हैं । जब बाहर तापमान अधिक होने हैं तो कुत्ते को अन्य जानवरों की अपेक्षा पसीना कम आता है ।
कुत्तों में भी पसीने की ग्रंथियां होती हैं, लेकिन वे उनके पंजो के नीचे मौजूद होती हैं। लेकिन जैसा कि हम जानते है कि उनके पंजे छोटे होते हैं और ज्यादातर खड़े होने और बैठने के लिए उपयोग किए जाते हैं। इसलिए कुत्तो के लिए अपनी शारीर की गर्मीं काम करने के लिए उनके पंजो से निकला पसीना पर्याप्त नहीं होता।
जिसके कारण कुत्ता अपनी जीभ को बाहर निकालकर बाष्पीकरण की क्रिया करता है जिससे कुत्ते को ठंडक प्राप्त होती है । कुत्ते थर्मोरेग्यूलेशन ( Thermoregulation ) के कारण अपनी जीभ निकालते रहते हैं। थर्मोरेग्यूलेशन ( Thermoregulation ) वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा जीव अपने आंतरिक शरीर के तापमान को बनाए रखते हैं।

0 Comments