ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ पहली विदेशी कपड़ो की होली किसने जलाई थी ?

Veer sawarkar



ब्रिटिश साम्राज्य के विरोध में गांधी जी ने विदेशी कपड़ो की होली तो जलाई ही थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे पहले विदेशी कपड़ो की होली किसने जलाई थी ? आइये जानते हैं।

ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ पहली विदेशी कपड़ो की होली किसने जलाई थी ?

ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ पहली कपड़ो की होली वीर सावरकर ने 7 अक्टूबर 1905 में पूना में जलाई थी , यह होली बंगाल विभाजन के खिलाफ जलाई गई थी और इसका उद्देश्य भारतीयों में क्रांति की आग प्रज्ज्वलित करना और विदेशी कपड़ो का बहिष्कार करना था । इसका  समर्थन स्वयं लोकमान्य तिलक ने किया था । लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उस समय महात्मा गांधी ने इसका विरोध किया था क्योंकि वे समझते थे यह लोगो मे द्वेष पैदा करेगी , जबकि गांधी जी ने स्वयं आंगे जाकर विदेशी वस्त्रों की होली जलाई थी।

Post a Comment

0 Comments